तपन राम हत्याकांड : बसपा की टीम ने हबीबपुर पहुंच पीड़ित परिवार को दी सांत्वना

0
neta

परवेज अख्तर/सिवान : बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में बुधवार रात्रि दबंगों द्वारा गांव के ही तपन राम की हत्याकांड मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की टीम हबीबपुर पहुंच कर मृतक के परिजनों से मुलाकात की। इस मौके पर बसपा के वरिष्ठ नेता सह प्रदेश महासचिव द्वारिका प्रसाद ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने की बात कही। उन्होंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से शोकाकुल परिजनों की सुरक्षा एवं न्याय दिलाने की मांग की। जिलाध्यक्ष बाल्मीकि प्रसाद गुप्ता ने प्रशासन से आरोपितों को हर हाल में गिरफ्तार करने की मांग की तथा स्पीडी ट्रायल चला कर जल्द से जल्द सजा दिलवाए। जिलाध्यक्ष ने सरकार से शोक संतप्त परिवार को मुआवजा दिलाने की भी मांग की। टीम में जिला प्रभारी विमलेश कुमार, बसपा के मीडिया प्रभारी इम्तेखार आलम,चंद्रशेखर बौद्ध, संतोष बौद्ध समेत कई बसपा कार्यकर्ता मौजूद थे। ज्ञात हो कि हबीबपुर गांव में बुधवार की रात्रि तपन राम (60) की हत्या कचरा भरा पानीयुक्त पॉलीथिन फेंकने का विरोध करने पर लाठी-डंडा से पीट-पीटकर कर दी थी। इस घटना को लेकर मृतक तपन राम के बड़े पुत्र हरेंद्र राम के बयान पर प्राथमिकी कांड सं. 227/18 दर्ज कराई गई है जिसमें 13 लोगों को आरोपित किया गया है जिसमें फतेह वारिस उर्फ सुकट, सद्दाम हुसैन, हजरत अली, वसीम अंसारी, सीबू अंसारी, दिलशाद उर्फ बबलू, गोल्डेन अंसारी, रहमत मियां, बबलू अंसारी, दुदुल मियां, अनवर अली,हफिजुल्लाह अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि शनिवार को फुलजहां खातून को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali