तरवारा का स्कॉर्पियो मैरवा में हुई खाक, बाल-बाल बचे बराती

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
मैरवा- सिवान मुख्य मुख्य मार्ग के मैरवा धाम चौराहे पर बरात में शामिल एक स्कॉर्पियो में अचानक आग लग गई। स्कॉर्पियो पर बैठे बरातियों ने वाहन से कूद कर अपनी जान बचाई। वहीं बरात में कुछ देर के लिए हलचल मच गई। आसपास के लोग बरातियों की मदद के लिए दौड़े। स्थानीय लोगों की मदद से वाहन में आग बुझाने की कोशिश की गई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। अग्निशमन की गाड़ी पहुंचने के पूर्व ग्रामीण आग पर काबू पा चुके थे। बरात के वाहन में आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंच गई। समझा जा रहा है कि स्कार्पियो में आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी होगी।बताया जाता है कि जीबी नगर थाना क्षेत्र के दीनदयालपुर निवासी शर्मानंद गिरि के पुत्र वरुण कुमार गिरि की बरात मझौली रोड स्थित आदर्श मैरिज हॉल में आ रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

वधू पक्ष के लोग बरात के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान किसी ने बरात में शामिल एक स्कॉर्पियो में आग लग जाने की सूचना वधू पक्ष को दी। सूचना मिलते ही सभी परेशान हो गए। हालांकि इस शादी समारोह में शामिल अतिथियों को इसकी भनक भी नहीं लगी। बरात के वाहन में आग लगने की घटना के कारण बरात कुछ देर बाद मैरिज हॉल पहुंची। जानकारी के अनुसार वाहन के इंजन से धुआं निकलता देख बराती बाहर निकल गए, तभी इंजन से आग की लपटें निकलने लगी। सभी बराती सुरक्षित बच गए। उधर आग की लपट देख आसपास के लोग दौड़ पड़े। मिट्टी और पानी फेंक कर आग बुझाई गई। आग बुझाने के बाद स्कॉर्पियो के इंजन की मरम्मत कर उसे वापस भेज दिया गया। करीब एक घंटे तक बरात मैरवा धाम पर ही ठहरी रही। इस घटना को देख बराती भी काफी परेशान दिखे।