दीपावली में चीनी कारोबार के 6000 करोड़ नुकसान पहुंचाने का लक्ष्य

0
dipawli

परवेज़ अख्तर/सिवान:
चीनी सामान के पूर्ण को लेकर कंफडैरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने गुरुवार को कहा कि इसबार की दीपावली में एक ही स्लोगन एक ही मंत्र, ध्वस्त करेंगे चीनी तंत्र..पूरे देश के लिए होगा। कैट अभी से ही पूरे प्रदेश में व्यवसायियों एवं ग्राहकों से अपील कर रहा है कि इसबार दीपावली में मिट्टी के दीप ही जलाएं। इसको लेकर नुक्कड़ एवं जागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है। इसबार की दीपावली पर छह हजार करोड़ चीनी कारोबार को नुकसान पहुंचाने का संकल्प लिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिलाध्यक्ष मंसूर आलम ने कहा कि चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया गया है। इसमें हमारे जिले के व्यवसायी व ग्राहक दोनों मिलकर अभियान को पूरा करेंगे। दीपावली पर आम जनमानस से मिट्टी के बने दीप और गणेश- लक्ष्मी की मूर्ति खास तौर पर अपने देश की बनी खरीदने की अपील की जाएगी। मौके पर उपाध्यक्ष विजय सोनी, महासचिव लक्खी बाबू, अभिमन्यु सोनी, राजकुमार सोनी व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर के जिलाध्यक्ष धर्मनाथ गुप्ता थे।