तरवारा: जल संचय एवं हरियाली के अधूरे की पैमाइश करने पहुचे गंडक एसडीओ

0

गंडक जेई व संवेदक के विरुद्ध ग्रामीणों ने किया हंगामा

परवेज अख्तर/सीवान: जिले के जी.बी. नगर  तरवारा थाना क्षेत्र के उसरी के कानू टोला स्थित सरकारी पोखरा को लघु जल संसाधन विभाग द्वारा जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत जल संचय एवं हरियाली तथा पोखरा का जीर्णोद्धार कार्य वित्तीय वर्ष 2019-20 के अंतर्गत शुरुआत तो हुआ, लेकिन कार्य अभी तक अपूर्ण होने के वजह से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. बताते चलें कि उसरी कानू टोला गांव स्थित सरकारी पोखरा का जल जीवन हरियाली योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2019 -20 के अंतर्गत जल संचय एवं हरियाली तथा पोखरा जीर्णोद्धार का कार्य शिवा कंस्ट्रक्शन के द्वारा शुरू हुए दो वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ और अधूरे कार्य को पूर्ण दिखाने के लिए संवेदक शिवा कंस्ट्रक्शन के साथ एसडीओ गंडक विभाग तथा जेई पैमाइश करने उक्त स्थान पर पहुचे ही थे कि ग्रामीणों को पता चल गया और गांव को लोग इकट्ठा हो गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उक्त अधिकारियों से पूछताछ करने लगे. जिससे शिवा कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर, एसडीओ तथा जेई झुंझला कर ग्रामीणों को बोलने लगे. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों में हंगामा करना शुरू कर दिया. मौके पर उपस्थित एसडीओ ने बताया कि कार्य पूर्ण नहीं हुआ है. हमलोग कितना काम पूर्ण हुआ है उसका पैमाइश करने आये थे. लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण पैमाइस नहीं कर पाए. संवेदक द्वारा कार्य में लापरवाही की गई है. साथ ही प्राक्कलित राशि का बोर्ड भी सुचारू तरीके से नहीं लगाया गया है. जिससे कार्य के पैमाइस करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. वही ग्रामीणों ने बताया की 26 लाख 63 हजार 894 रुपये की प्राक्कलित राशि के गबन करने में संवेदक जुटे हुए हैं. पोखरा में कोई भी कार्य समुचित तरीके से समय सीमा के अंदर नहीं कारयी गई है. विभाग से मिलकर संवेदक एमबी बुक करवाना चाहते है, जिसको लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.