तरवारा: सात दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के सतवार गांव में रविवार को सात दिवसीय मां काली प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर हाथी-घोड़े व बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का नेतृत्व पूजा समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, मुखिया सुरेंद्र प्रसाद, बिहारी साह, भोला प्रसाद ने किया। कलश यात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर पूरे पंचायत का भ्रमण करते हुए रामघाट स्थित गंडकी नदी के समीप पहुंची जहां वैदिक मंत्रों के साथ जल भरा गया। श्रद्धालुओं के लिए जगह-जगह पेयजल व शरबत की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं पर ग्रामीण फूल की वर्षा कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 03 26 at 8.19.10 PM

आचार्य नागेंद्र ओझा ने बताया कि सात दिवसीय यज्ञ में जनकपुर, बनारस एवं अयोध्या के संतों द्वारा प्रवचन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यज्ञ कराने से समाज की कुरीतियां दूर होती है। साथ ही यज्ञ परिक्रमा से कई जन्मों का पाप कट जाता है। यज्ञ के हवन से प्रदूषित वातावरण भी शुद्ध होता है। पूजा समिति द्वारा प्रवचन के लिए महिला-पुरुषों के लिए बैरिकेडिंग की गई है ताकि किसी तरह की असुविधा ना हो सके। इस मौके पर अवधेश तिवारी, सूरज प्रसाद, ब्रह्मा सिंह, राजकिशोर सिंह, राजेंद्र सिंह, अरुण सिंह, राम बदन सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।