तरवारा: नकाबपोश चोरों पर हथियार का भय दिखा महिला का जेवर लूटने का आरोप

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के कैथी गांव में नकाबपोश चोर जबरन महिला के घर में घुस गए. इसके बाद हथियार का भय दिखा जबरन महिला के शरीर से कीमती जेवर उतार लिया। महिला के चीखने चिल्लाने व विरोध करने के बाद नकाबपोश चोरों ने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद महिला के चीखने चिल्लाने के बाद आसपास के लोगों के आने की भनक लग गयी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

अंधेरे का फायदा उठाकर चोर भागने में कामयाब हो गए. अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक चोर आराम से निकल गए. इस मामले में कैथी गांव निवासी मोहरम अंसारी की पत्नी जुबैदा खातून ने आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. महिला ने बताया कि चोरों ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब महिला के घर के लोग बगल में आए तिलक समारोह में गए थे. इस दौरान चोरों ने महिला के घर के बेडरूम से नगदी 15 हजार रुपए भी निकाल लिया.