तरवारा: देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाने की टीम ने मंगलवार की रात माधोपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप एनएच 227 ए से एक बदमाश को एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहे। गिरफ्तार बदमाश की पहचान दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शशि पंडित के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश को बुधवार को जेल भेज दिया गया।थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना मिली कि माधोपुर गांव स्थित ग्रामीण बैंक के समीप कुछ बदमाश किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं।तभी अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने दलबल के साथ वहां पहुंच बदमाशों को गिरफ्तारी करने के लिए छापेमारी करने लगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

सभी बदमाश पुलिस को देख भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर एक बदमाश दारौंदा थाना क्षेत्र के बालबंगरा निवासी अभिषेक कुमार उर्फ शशि पंडित को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देसी कट्टा तथा दो जिंदा कारतूस बरामद की है।गिरफ्तार बदमाश से जीबी नगर थाना के अलावा पचरुखी,गोरेयाकोठी, दारौंदा,महाराजगंज थाने की पुलिस ने गहन पूछताछ की। पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने कई अहम राज को बताया है जिसको लेकर पुलिस कार्रवाई करने में जुट गई है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश को आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए पूछताछ के बाद पुलिस अभिरक्षा में बुधवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायाधीश ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।