तरवारा: पिकपअ में आलू के आड़ में लाया गया देसी- विदेशी शराब को पुलिस ने किया बरामद, तस्कर फरार

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के पचपकड़िया पकड़ी बाजार से बुधवार की शाम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आलू के आड़ में लाए जा रहे भारी मात्रा में शराब पिकअप समेत शराब बरामद किया जबकि तस्कर भागने में सफल रहे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पिकअप में 93 कार्टन शराब बरामद किया है। बरामद शराब की की कीमत करीब पांच लाख रुपये बताई जा रही है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी पुलिस को कई बार सब्जी और आलू के आड़ में झारखंड और उत्तरप्रदेश से शराब की बड़ी खेप मंगाकर कर बिक्री करने की सूचना मिल रही थी जिसको लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन शराब की खेप को बरामद करने की तलाश में थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM

WhatsApp Image 2023 03 16 at 8.57.30 PM

तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली और आनन-फानन में पुलिस ने आलू के आड़ में लाया गए शराब की बड़ी खेप को पिकअप वैन के साथ बरामद कर लिया। वही पुलिस को देखते ही शराब तस्कर भागने में सफल हो गए। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि बरामद देसी और विदेशी शराब को लेकर गाड़ी मालिक और अन्य चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।