चिल्ड्रेन्स राइज हाई स्कूल तरवारा बाजार के शिक्षक एवं छात्रों ने चलाया स्वच्छता अभियान

0

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
गंदगी को दूर भगाओ,स्वच्छ भारत बनाओ,स्वच्छ रहोगे,स्वस्थ रहोगे,शौचालय रखो साफ,नहीं लाओगे बिमारियाँ साथ,नदियों को रखो साफ,ये हैं हमारी सभ्यता की पहचान आदि नारों के साथ चिल्ड्रेन्स राइज हाई स्कूल तरवारा बाजार के शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने हेतु तरवारा बाजार में सड़कों एवं उसके किनारे फैले कूड़े कचडे को पूरी तरह से साफ-सफाई किया।इस दरमियान विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार प्रसाद ने भी अपने हाथों से उपरोक्त नारों के साथ झाड़ू लगाया।विद्यालय के निदेशक विनोद कुमार प्रसाद ने बताया कि स्वच्छता से ही अनेक संक्रामक एवं घातक बीमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया आदि से बचा जा सकता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 10 30 at 7.38.58 PM

बताते चले कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत, लोगों को स्वच्छता के महत्व के बारे में शिक्षा दी जाती है,और उन्हें अपने घरों,स्कूलों और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।इसके अंतर्गत,शौचालय निर्माण,स्वच्छता अभियान,और जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।स्वच्छ भारत अभियान के माध्यम से सार्वजनिक स्वच्छता को सुनिश्चित करने के साथ-साथ जल, हवा,और भूमि की रक्षा भी की जाती है।यह अभियान भारत के स्वास्थ्य और पर्यावरण को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।स्वच्छ भारत अभियान ने लोगों की सजगता और सामाजिक सामर्थ्य को बढ़ावा दिया है और भारत को एक स्वच्छ और हरित भूगोल बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कई सरकारी योजनाएं और कार्यक्रम भी चलाए जाते हैं, जैसे कि “स्वच्छता ही सेवा” अभियान और “स्वच्छ ग्रामीण भारत” कार्यक्रम।यह अभियान सामाजिक सांस्कृतिक बदलाव को भी प्रोत्साहित करता है,जिससे भारतीय समाज में स्वच्छता के मामूले में सुधार होता है।स्वच्छ भारत अभियान ने दुनिया भर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ाई है। इस अभियान में गणेश कुमार,जयनाथ गिरि,विश्व जीत कुमार सिंह,नागमणि प्रियदर्शी,अनूप कुमार,रोहित कुमार, राजन मिश्रा, चंदन कुमार,प्रेम प्रकाश, प्रदीप सिंह,आयुष कुमार,रानु सिंह,रागिनी कुमारी,आशा कुमारी,ब्यूटी कुमारी,लक्ष्मी कुमारी,वंदना श्रीवास्तव,वाहीदा खातुन समेत विद्यालय के सभी शिक्षक एंव शिक्षिकाओं ने भाग लिया।