सिवान के वैशाखी में विद्यालय के कमरे से शिक्षक का शव बरामद

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के सराय ओपी क्षेत्र के वैशाखी हाइवे स्थित एक निजी स्कूल के शिक्षक का शव विद्यालय के एक कमरे से शनिवार की सुबह बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना के बाद गांव के लोगों में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सराय ओपी को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के चोइयांपाली निवासी द्वारिका श्रीवास्तव के पुत्र सुजीत श्रीवास्तव बताए जाते हैं। बताया जाता कि सुजीत श्रीवास्तव वैशाखी स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल में पढ़ाते हैं। वे विद्यालय में ही दूसरी मंजिल पर रहते थे। शुक्रवार को बच्चों को पढ़ाने के बाद देर रात भोजन कर अपने कमरे में सो गए। शनिवार की सुबह कुछ बच्चे उनके पास ट्यूशन पढ़ने आए तो शिक्षक को नहीं देख दुकानदारों से उनके कमरे को खुलवाने की बात कही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

दुकानदारों ने जब कमरे के अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं देखी तो इसकी सूचना सराय ओपी को दी। सराय ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे ओर घटना की जानकारी शिक्षक की पत्नी को दी।जानकारी होते ही उनकी पत्नी पूनम कुमारी अपने मायके चौकी हसन से अपने भाई के साथ वहां पहुंची। इसके बाद पुलिस ने दरवाजा को तोड़कर अंदर प्रवेश कर देखा तो पलंग के नीचे शिक्षक को मृत पाया गया।कमरे में सामान बिखरे हुए थे तथा जगह-जगह गंदगी फैलाई गई थी। सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि प्रथम दृष्टया में जहर खाकर आत्महत्या करने जैसा प्रतीत हो रहा है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथा मोबाइल के सीडीआर से ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत कैसे हुई है। इस घटना के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

चार भाइयों में दूसरे नंबर के थे सुजीत

शिक्षक सुजीत श्रीवास्तव चार भाइयों में दूसरे नंबर पर थे। उनकी शादी 2009 में हुई थी। वे सिवान प्राइवेट स्कूल में पढ़ाते थे तथा उनकी पत्नी अपने मायके मीर हाता उच्च विद्यालय चौकी हसन में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने छह साल की पुत्री प्रिया कुमारी के साथ मायके में रहती है