झूठे केस में फंसा कर जेल भेजवाने का आरोप, ग्रामीणों ने एसपी से लगाई गुहार

0
jhutha case

परवेज अख्तर/सिवान : समाहरणालय में सोमवार को करीब दो सौ की संख्या में शिवपुर सकरा के ग्रामीण एसपी से मिलने उनके कार्यालय में पहुंच गए। ग्रामीण यहां इसी माह के शुरुआत में असांव थाना में दर्ज किए गए दो प्राथमिकी में गलत तरीके से लोगों को फंसाए जाने का विरोध कर निष्पक्ष जांच की मांग करने के लिए पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि असांव थाना में 131/18 और 137/18 क्रॉस केस दर्ज किया गया। कांड में दोनों पक्ष के बीच भूमि विवाद चल रहा था। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मड़कन गांव निवासी सनेश पासवान की शादी असांव थाना क्षेत्र के शिवपुर सकरा गांव निवासी रामअवतार पासवान की बेटी जीरा देवी के साथ शादी हुई थी, शादी के बाद से ही ससुराल में कोई वारिस नहीं होने के कारण सनेश नवारसा अपने ससुराल ही रहता था, इसी क्रम में 5 दिसंबर को सनेश ससुराल में अपने हिस्से के जमीन में घर बना रहा था, वहीं सनेश कुछ समान को लाने बाजार गया था, इसी क्रम में ससुराल के पट्टीदार शिव शंकर पासवान, हरेंद्र पासवान,भगत पासवान, जितेंद्र पासवान, विमला देवी, उषा देवी,कमलावती देवी, कलावती लाठी, डंडा, रॉड लेकर पहुंचे और बोले कि सनेश को यहां घर नहीं बनाने देना है, यह सुन कर सनेश की 18 वर्षीय पुत्री सरस्वती कुमारी, उसकी मौशी सविता देवी ने इस बात पर विरोध जताया तो दोनों को उक्त लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब गांव के लोग पहुंचे तो उक्त लोग वहां से हत्या करने की धमकी देते हुए भाग निकले। इस मामले में सनेश जब घर पहुंच तो उक्त लोगों पर कांड संख्या 131/18 दर्ज करा दिया. वहीं दूसरे पक्ष के कलावती देवी ने केस उठाने की धमकी दी। जब ये लोग नहीं सुने तो उसने भी सनेश पासवान, सोनू कुमार, लक्ष्मण पासवान, दीना राम, नंद प्रसाद सहित दूसरे राज्य में रहने वाले बब्लू राम, धर्मेंद्र राम, राहुल राम पर भी काउंटर केस दर्ज कर दी। इस क्रम में सुभग पासवान के पत्नी फुलमती देवी की मौत बीमारी के कारण स्वभाविक रूप से हो गई तो इसको भी कलावती देवी ने केस में दिखा दिया। जिससे कारण पुलिस ने सनेश पासवान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मौके पर हरेराम राम, गुलशन शर्मा, राजमंगल राम, ललिता देवी, सत्येंद्र राम, उपेंद्र सोनी, गीता देवी, गोरख भगत, दिनबंधु पांडे, जादोलाल चौरसिया, नंदलाल यादव, रमेश चौरसिया, उमेंद्र मिश्रा, जलील प्रसाद, प्रशांत शाही, विवेक कुमार, कृष्णा शाह, रंजीत सिंह, धनपतिया कुंवर, सुनीता देवी, मुन्ना कुमार, सिवेंद्र राम, महंगु राम, गुलजार राम, मैना कुवर, पुतुल देवी, सुधिया देवी, सूरज कुमार, दीपक कुमार, राजा कुमार, परमा शर्मा, अर्चना देवी, आशीष राम, धनंजय कुमार, विशाल कुमार, जितेंद्र बांसफोर सहित अन्य थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali