Categories: पटना

जहरीली शराब कांड के मृतकों के परिजनों को पांच हजार की सहायता देना बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को महंगा पड़ा, ग्रामीणों ने खदेड़ा और काटा बवाल

बेतिया: नौतन के दक्षिण तेल्लुआ पंचायत के वार्ड नंबर तीन में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सासंद संजय जायसवाल को फजीहत का सामना करना पड़ा. वे जहरीली शराब से मरने वाले मृतक के परिजनों से मिलने के लिए दक्षिण तेल्लुआ के वार्ड नंबर तीन में पहुंचे थे और वटवृक्ष के नीचे बैठकर कार्यकर्ताओं के माध्यम से लिफाफे में पांच हजार रुपए की राशि रखकर मृतकों के परिजनों को दे रहे थेष

बेतिया में जब जहरीली शराब पीने से हुई मौत पर परिजनों से मिलने पहुंचे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल तो ग्रामीणों ने जमकर उनकी फजीहत कर दी। मृतकों के आश्रितों को पांच हजार देने से बौखलाये लोगों ने किया डॉ संजय जायसवाल का भारी विरोध कर दिया। बाद में खदेड़ भी दिया। भारी फजीहत का सामना करने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद डॉ संजय जायसवालको बैरंग लौटना पडा।

दरअसल , नौतन के दक्षिण तेल्लुआ गांव में भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष व बेतिया सासंद संजय जायसवाल को भारी फजीहत का सामना करना पडा है। पिछले दिनों जहरीली शराब पीने से हुए सोलह लोगों की मौत के बाद मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे थे संजय जायसवाल। डॉ संजय जायसवाल ने अपने कार्यकर्ताओ के माध्यम से लिफाफे में पांच हजार रुपये रखकर मृतकों के परिजनों को दे रहे थे। इस पर लोगों ने बवाल कर दिया। ग्रामीणों के भारी विरोध के बाद वहां से खुद को बचते-बचाते निकले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल। इस दौरान ग्रामीणों ने उनकी गाड़ी के सामने जमकर बवाल काटा।

वहीं मृतकों के परिजनों को मात्र पांच हजार रुपये दिये जाने पर भी लोगों में आक्रोश थे. लोगों का कहना था कि मौत की कीमत मात्र 5 हजार रुपये है. बता दें कि बेतिया के नौतन के दक्षिण तेल्लुआ में जहरीली शराब की वजह से 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं बिहार में अब तक जहरीली शराब की वजह से 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है….इस पर मीडिया के द्वारा सवाल पूछा गया तो कन्नी काटते हुए कहा कि सरकार इस विषय पर समीक्षा कर रही है. इसके बाद संजय जयसवाल चल दिये।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024