सिवान के व्यस्ततम इलाका में अवस्थित नामी गिरामी ज्वेलरी की दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकान मालिक को मारी गोली, मोटी रकम लूट की चर्चा

परवेज अख्तर/सिवान: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सिवान शहर से आ रही है की जहां शहर के व्यस्ततम इलाका में अवस्थित एक नामी-गिरामी ज्वेलरी के दुकान में घुसकर अपराधियों ने दुकानदार को गोली मार गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी विपरीत दिशा की ओर हथियार लहराते हुए भागने में सफल रहे। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवान नगर थाना क्षेत्र के चौक बाजार कसेरा टोली अवस्थित सिवान शहर के चर्चित आभूषण की दुकान अर्चना ज्वेलर्स में आधा दर्जन की संख्या में हथियारों से लैस अपराध कर्मियों ने सोमवार की देर शाम धावा बोल दिया।अभी दुकान मालिक सुभाष प्रसाद सोनी कुछ समझ पाते तब तक अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी।घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने मोटी रकम की लूट की है।लेकिन घायल दुकानदार द्वारा बेहोशी में हालत में रहने के कारण इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है।

लेकिन शहर में उक्त दुकान से मोटी रकम की लूट होने की चर्चा व्यवसाई वर्ग में है। घटना के बाद आनन-फानन में शहर के सभी स्वर्ण व्यवसायियों ने उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु सिवान सदर अस्पताल में भर्ती कराया।जहां परिजनों के इच्छा अनुसार उन्हें शहर के प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।उधर घटना की सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है।उधर शहर के व्यस्ततम इलाके में इतनी बड़ी वारदात को लेकर शहर के सभी स्वर्ण व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है तथा स्थानीय पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है।

स्वर्ण व्यवसाई संघ के कई नेताओं ने कहा कि अगर पुलिस इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया तो हम सभी व्यवसाई संघ रोड पर उतर कर कानूनन ढंग से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे। यहां बताते चले कि इन दिनों सिवान शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक जिले में सक्रिय अपराधकर्मी स्वर्ण व्यवसाई तथा कपड़ा व्यवसाई को अपना निशाना बना रहे हैं जिससे दोनों वर्ग के व्यवसायियों में दहशत का माहौल कायम है।व्यवसायियों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता से इन दिनों शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में दिन पे दिन अपराधियों के फन उठते जा रहे हैं और अपराधियों के उठे हुए फन को कुचलने में सुशासन सरकार की सिवान पुलिस नाकाम साबित हो रही है।

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: वेतन नहीं मिलने से आर्थिक संकट से जूझ रहे सफाई कर्मी

परवेज अख्तर/सिवान: बड़हरिया नगर पंचायत के सफाई कर्मियों को दो माह से वेतन नहीं मिलने…

April 23, 2024

महाराजगंज: संगीतमय सुंदरकांड पाठ से वातावरण हुआ भक्तिमय

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के महाराजगंज प्रखंड के बंगरा गांव स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय…

April 23, 2024

आंदर: भगवान राम के आदर्शों पर चलने से ही मानव का कल्याण संभव : रेखा

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर प्रखंड के छजवा गांव में चल रहे प्रतिष्ठात्मक श्रीरुद्र महायज्ञ…

April 23, 2024

दारौंदा: बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं के बीच प्रपत्र 12 घ का वितरण शुरू

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा लोकसभा चुनाव में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।…

April 23, 2024

आंदर: युवक की हत्या मामले में आर्केस्ट्रा संचालक समेत दो को जेल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के आंदर थाना क्षेत्र के गायघाट गांव स्थित जितरा बाबा स्थान के…

April 23, 2024

महाराजगंज: डीएम-एसपी ने किया डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को लेकर जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी अमितेश कुमार ने…

April 23, 2024