फ्रैंकिंग मशीन काम नहीं करने पर कचहरी कैंपस में हंगामा

0
CGM court

परवेज अख्तर/सिवान : सीजीएम कोर्ट परिसर में दो ही ज्यूडिशियल स्टांप की मशीन होने से लोगों का कार्य समय पर नहीं हो पा रहा है। कई लोग कतार में खड़े होने के बाद भी बिना स्टांप लिए घर लौट जाते हैं। शुक्रवार को दो की जगह एक ही काउंटर चल रहा था। इस दौरान कुछ लोगों को स्टांप की राशि से अधिक रुपये लेकर पिछले दरवाजे से स्टांप देने का काम किया जा रहा था। जो कतार में खड़े थे उनका नंबर नहीं आ रहा था। इसको लेकर कतार में खड़े लोगों ने हंगामा शुरू किया। ताइद द्वारिका लाल पांडेय, अनुज पांडेय, छोटू कुमार, गुरुचरण प्रसाद सहित कतार में खड़े कई लोगों ने बताया कि महिलाओं को भी स्टांप समय से नहीं दिया जा रहा है। इससे कोर्ट के कई कार्य प्रभावित हो रहे है। साथ शपथ पत्र पर स्टांप नहीं लगने से लोग पूरे दिन इंतजार कर लौट रहे हैं। मौके पर लोगों ने कहा कि यहां कम से कम पांच स्टांपिंग मशीन होनी चाहिए। साथ ही पारदर्शी तरीके से कार्य होना चाहिए। तभी लोगों को समय से स्टांप मिल पाएगा। इस समय स्टांप की छपाई स्पष्ट नहीं होने से कलम से रुपया अंकित किया जा रहा है। इससे स्टांप के नाम पर कर्मी घपला भी कर सकते है। ऐसा होगा तो सरकारी राजस्व की भारी हानि हो सकती है। इसे जिला प्रशासन को गंभीरता से लेने की जरूरत है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali