शराब के नशे में टल्ली होकर सड़क पर आ गई युवती, हंगामा देख बुलानी पड़ी पुलिस

0

पटना: पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र में एक माल के पास नशे में धुत एक युवती राहगीरों से बेवजह उलझने लगी। नशे में टल्ली लड़की ने काफी देर तक हंगामा किया। सूचना मिलते ही महिला पुलिसकर्मी ने युवती को हिरासत में ले लिया। थाने ले जाकर उसकी ब्रेथ एनलाइजर से जांच कराई गई तो मालूम हुआ कि उसने 325 एमएल शराब पी रखी थी। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

थानाध्यक्ष एसके शाही ने बताया कि युवती को गुरुवार को एक्साइज एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया। आरोपित युवती की पहचान पश्चिम बंगाल के गरिया इलाके में मिलन पार्क निवासी राधिका के रूप में हुई है। वह पटना के मैनपुरा इलाके में रहकर आर्केस्ट्रा में काम करती थी।

थाने में जाने के बाद उक्त युवती दो गंटे तक सोयी रही। जब उसका नशा टूटा तो उसकी जांच की गयी तो वो शराब पी हुयी पायी गयी। उसके बाद उसे जेल भेजा गया।