सरकारी कार्यालय को बना दिया था मयखाना….रोज होती थी शराब की पार्टी….छापेमारी में कर्मियों के टेबल व कैंपस में मिली शराब की बोतलें….

0

पटना: राजधानी पटना में पुलिस होटलों और ढाबों पर शराब की तलाश में लगी रहती है। लेकिन तब क्या करें जब सरकारी कार्यालय को ही शराब पार्टी का अड्डा बना लिया जाए। पटना में गुरुवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां से बड़ी संख्या में शराब की खाली व भरी हुई बोतलें बरामद किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यह कार्रवाई कोतवाली थाने के बेली रोड स्थित महिला आयोग कार्यालय के समीप स्थित भवन निर्माण विभाग केंद्रीय प्रमंडल कार्यालय में की गयी है, जहां प्रतिदिन शराब की पार्टी चलती थी। इसका खुलासा उस समय हुआ। जब कोतवाली थाने की पुलिस के साथ ही मद्य निषेध विभाग व एंटी लिकर टास्क फोर्स ने बुधवार को देर रात छापेमारी की। इस दौरान कार्यालय में शराब पीये हुए बेगूसराय के बछवाड़ा निवासी बबलू महतो को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही कार्यालय के अंदर-बाहर व पीछे सर्च अभियान चलाया गया तो प्रधान लिपिक के कमरे में रखी अलमारी के पीछे व कार्यालय के पिछले हिस्से के करीब 30 से अधिक शराब की खाली व भरी हुई बोतलें बरामद की गई। पकड़ा गया बबलू महतो कार्यालय के चौकीदार जीतेंद्र महतो के गांव का बताया गया है।

बताया गया कि कोतवाली थाने और मद्य निषेध विभाग को किसी ने यह सूचना दी थी कि भवन निर्माण विभाग केंद्रीय प्रमंडल कार्यालय में शराब की पार्टी चल रही है। जिसके बाद दोनों विभाग की टीम यहां कार्रवाई करने के लिए पहुंची तो वहां चौकीदार रामभरोसे व जीतेंद्र महतो मौजूद थे। इस दौरान वहां मौजूद बबलू महतो को शराब के नशे में पाया गया। बाद में दोनों चौकीदारों के साथ पूरे कार्यालय की छानबीन शुरू कर दी गई। इस दौरान प्रधान लिपिक के टेबल पर 375 एमएल के मैजिक मोमेंट का वोदका और रॉयल चैलेंज के 750 एमएल की एक-एक खाली बोतल पड़ी हुई थी। वहीं विभाग के पत्राचार विभाग में विभिन्न कंपनियों के पांच-पांच भरी हुई शराब की बोतल रखी हुई मिली। जब कार्यालय के पीछे के हिस्से की जांच की गई तो वहां 23 खाली शराब की बोतल पड़ी हुई मिली।

भवन निर्माण के कार्यालय में मिली शराब की बोतलों की कार्रवाई के बाद अब पुलिस ने अज्ञात कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही विभाग की उपस्थिति रजिस्टर और सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ताकि इस बात की जानकारी मिल सके कि बुधवार को कौन कौन कर्मी विभाग आए थे। हालांकि कार्यालय को सील नहीं किया जा रहा है। एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि सरकार भवन को सील करने का प्रावधान नहीं है।

इस संबंध में कोतवाली थाने में पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार पाल के बयान के आधार पर बबलू महतो व भवन निर्माण विभाग केंद्रीय प्रमंडल के अज्ञात कर्मियों के खिलाफ में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इधर शराब मिलने की जानकारी मिलने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया और कई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं पहुंचे। माना जा रहा है कि मामले में विभाग के कई कर्मी लपेटे में आ सकते हैं।