गुठनी के सेलौर चौराहे पर पिकअप से भिड़ी दूल्हे की कार, बाल बाल बचे नवदम्पति

0
accident

परवेज अख्तर/सीवान:
गुरुवार की अहले सुबह गुठनी – दरौली मुख्य मार्ग पर सेलौर चौराहे पर दूल्हा-दुल्हन की गाड़ी अचानक सामने आ गयी पिकअप से टकरा गयी जिससे आंशिक रूप से दूल्हा दुल्हन घायल हुये मगर बड़ी घटना से बाल बाल बच गये.जानकारी के अनुसार करसर निवासी मुकेश की बारात गुठनी आई थी रश्म रिवाज के साथ गुरुवार की सुबह मुकेश अपनी दुल्हन की विदाई कराकर कर अपने गाँव वापस लौट रहा था कि गुठनी दरौली रोड पर सेलौर चौराहा क्रास करते वक्त हरपुर की तरफ से तेज रफ्तार आ रही पिकअप में टकरा गया.जहाँ दूल्हे की गाड़ी को हल्की छति पहुँची है वही दोनों नव दम्पति पूर्णरूपेण सुरक्षित है किसी के आहत होने की खबर नही है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM