हसनपुरा और तेलकथु का महावीरी मेला प्रशासन की देख-रेख शांतिपूर्ण संपन्न

0
mahaviri mela

परवेज अख्तर/सिवान: हसनपुरा नगर पंचायत के अरंडा, हसनपुरा, मलाहीडीह व प्रखंड के तेलकथु पंचायत में रविवार को प्रशासन की देख रेख में महावीरी मेला शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों ने गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़े के साथ अरंडा स्थित काली स्थान चौक से वीर हनुमान की प्रतिमा को लेकर, अरंडा ब्रह्म स्थान, मदरसा गौसिया के रास्ते, प्रखंड मुख्यालय होते हुए, एमएच नगर थाना, हसनपुरा चौमुहानी के रास्ते गोला बाजार अरंडा तक पहुंचा.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

युवाओं ने अपने- अपने हाथों में पारंपरिक हथियारों से लैस होकर जय श्रीराम जय श्रीराम के नारे लगाते हुए बनैठी, तलवारबाजी आदि से करतब दिखाए. वही मेले में कानपुर से पहुंचे विशाल आर्टस के कलाकारों द्वारा भव्य विभिन्न भक्ती गीतों पर मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किया. मौके पर एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जितेंद्र पांडेय सहित आंदर बीडीओ कुणाल कुमार व स्थानीय बीडीओ राजेश्वर राम, सीओ प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार के अलावे आधा दर्जन थाने के थानाध्यक्ष व पुलिस बल व अधिकारी उपस्थित रहे.