बड़हरिया में किसान चौपाल में दी गई खेती की नई तकनीक करने की विधि

0
kishan

परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी पंचायत के समुदायिक भवन बगरा बुजुर्ग गांव में सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह व किसान सलाहकार नंदलाल प्रसाद के देखरेख में रबी किसान चौपाल वर्ष 2020 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन किसान सलाहकार समिति के अध्यक्ष शक्ति सिन्हा आदर्श के द्वारा की गई। बुधवार को चौपाल का दूसरा दिन था। इस चौपाल में कृषि की नई तकनीक, नए-नए यंत्रों, रबी योजनाओं, आत्मा योजनाओं मे किसान पाठशाला, कृषक हित समूह, महिला खाद्य सुरक्षा समूह, कृषक परिभ्रमण, प्रशिक्षण, कौशल विकास योजना, किसान पुरस्कार  तथा बागवानी मिशन वह सूक्ष्म सिंचाई योजना अन्तर्गत ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

फसल अवशेष के प्रबंध के बारे में किसानों को विस्तार पूर्वक से जानकारी भी दी गई। किसान चौपाल मेंकृषि समन्वयक रवि प्रकाश पाठक, किसान सलाहकार कुमार रामू, सुरेश चौहान, मनोज मेहता, किसान मनोज कुमार यादव, गोरख प्रसाद, ब्रह्मा सिंह, पारसनाथ सिंह, प्रेम शंकर माझी, बाबूलाल चौधरी, बबुआ चौधरी, सीताराम मांझी, रंगलाल चौधरी, जनक साह, विश्वनाथ भगत, शांति देवी, चिंता देवी, मीरा देवी, हीरामती देवी, सरस्वती देवी सहित अन्य किसान उपस्थित थे।