खाक छानती रह गई पुलिस, दिनदहाड़े फायरिंग कर फरार हुए शरारती तत्व

0
goli kand

ओपी से महज 300 मीटर की दूरी पर हुई फायरिंग

सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस

पांच लोगों पर दर्ज हुई प्राथमिकी

परवेज अख्तर/ सिवान : महादेवा ओपी का क्षेत्र इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां अपराधियों के लिए किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम देकर निकल जाना आम बात हो गई है। यही कारण है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर यहां तीन घटनाएं एक के बाद एक हो गईं। गुरुवार की रात अभी महादेवा ओपी में एक साथ तीन घरों में चोरी की घटना से लोग उबरे भी नहीं थे कि शनिवार को दिनदहाड़े ओपी से महज 300 मीटर की दूरी पर दो गुटों में वर्चस्व को लेकर जमकर मारपीट हुई और एक पक्ष ने दहशत फैलाने के लिए एक के बाद एक तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग कर दी। फायरिंग के बाद दोनों गुट के लोग फरार हो गए और मौके पर जांच को पहुंची पुलिस टीम के पास सिर्फ हाथ मलने के के अलावा कुछ खास नहीं बचा। इस मामले में जब महादेवा ओपी से जानकारी ली गई तो कुछ भी बताने से परहेज करते रहे। हालांकि देर शाम घटना को लेकर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामला 2017 में महादेवा स्थित वीएम मिडिल स्कूल समीप हुए हत्याकांड से जुड़ा हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महादेवा शिव मंदिर समीप दो गुटों के युवक आपस में भिड़ गए। इस दौरान महादेवा का मुख्य पथ कुछ देर के लिए रणक्षेत्र बना रहा। एक पक्ष से करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा युवकों ने दूसरे गुट के तीन युवकों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई से बचाने के लिए तीनों युवक एक स्कूटी पर सवार होकर भागने लगे। भागने के क्रम में दूसरे गुट के युवकों ने इनका पीछा कर उन्हें दौड़ाना शुरू कर दिया। भाग रहे युवकों ने खुद को बचाने के लिए पास में रखे अवैध हथियार को निकाल कर पहले दूसरे गुट के युवकों को दिखा दहशत फैलाई लेकिन जब मामला बिगड़ने लगा तो पिस्टल लिए युवक ने एक के बाद तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। यह फायरिंग की घटना वार्ड संख्या 17 के वार्ड पार्षद के मकान के समीप हुई। घटना के बाद फायरिंग की आवाज सुनकर वहां कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग फायरिंग की आवाज सुबह सुबह सुनकर इधर उधर भागने लगे। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर स्कूटी सवार तीनों युवक चकिया गांव की तरफ भाग निकले। वहीं महादेवा ओपी प्रभारी अमित कुमार ने मामले में बताया कि 2017 में वीएम हाई स्कूल के समीप एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में हकाम निवासी सौरव कुमार का भाई अभियुक्त है जो वर्तमान में सिवान जेल में बंद है। इसी क्रम में शनिवार की सुबह सौरव अपनी बाइक से बाजार करने के लिए शहर में आ रहा था, तभी इसे कुछ युवकों ने घेर कर मारपीट करना शुरू कर दिया। भागने के क्रम में मारपीट करने वालों ने हवाई फायरिंग की। इस मामले में सौरव कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पांच लोगो को आरोपित किया गया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali