Categories: पटना

जयमाला कराने के लिए दुल्हन के साथ स्टेज पर गई थी महिला, हर्ष फायरिंग में चली गई जान

अरवल: बिहार में शादी विवाह में हर्ष फायरिंग की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला जिले के अरवल जिले के कलेर थाना क्षेत्र के कलेर बाजार की है, जहां शादी में हर्ष फायरिंग के दौरान महिला की गोली लगने से मौत हो गई. बता दें कि कलेर गांव निवासी कमलेश चौधरी के घर उसके बेटे रंजीत कुमार का तिलक और बेटी मीना कुमारी की बारात सोमवार की रात आई थी. इस दौरान जयमाला के समय हर्ष फायरिंग की गई, जिसमें महिला के सिर में गोली लग गई.

रास्ते में महिला की हुई मौत

आनन-फानन में उसे कलेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दरअसल, मीना कुमारी की बारात पटना जिले के रानी तालाब थाना के बराह गांव से आई थी. इसी बीच जयमाला के दौरान गोली चलने से पटना जिला के पालीगंज थाना क्षेत्र के पड़ियो गांव की सावित्री देवी नामक महिला की मौत हो गई.

मृतक महिला कमलेश चौधरी की परिजन थी और शादी में शामिल होने के लिए दो दिन पहले से आई हुई थी. यहीं मृतक महिला के रिश्ते में चचेरा ससुर लगने वाला शख्स भी आया हुआ था. घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि जयमाला के दौरान उक्त महिला के चचेरे ससुर ने शराब पी रखी थी और नशे की ही हालत में उसने गोली चला दी, जिस कारण महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि मृतक महिला के तीन बच्चे भी हैं.

पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस

इधर, शादी समारोह में इस तरह की घटना होने से रात्रि लगभग एक बजे आनन-फानन लड़की की विदाई कर दी गई. वहीं, घरवाले गांव छोड़कर फरार हो गए. घटना को परिजनों ने छुपाने का भरपूर प्रयास किया परन्तु कलेर थाना को सुबह में घटना की पूरी जानकारी प्राप्त हो गई. जानकारी मिलते ही कलेर थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार दल बल के साथ पहुंचे और कमलेश चौधरी के पुत्र अजीत कुमार से पूछताछ की. वहीं, शव की बरामदगी को लेकर पुलिस पालीगंज थाना अंतर्गत पडि़यों गांव के लिए रवाना हो गई.

क्या कहते हैं एसपी

इस घटना को लेकर एसपी राजीव रंजन ने बताया कि अब तक फायरिंग की खबर नहीं है. लेकिन एक महिला की मौत का मामला सामने आया है. घटना को लेकर कलेर थाना में किसी भी व्यक्ति द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है. जांच चल रही है. प्राथमिकी दर्ज कराए जाने पर कार्रवाई की जाएगी. पुलिस को मृतक महिला का शव भी बरामद नहीं हुआ है.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024