सिसवन के जई छपरा स्थित बंद मकान से पांच लाख के सामान की चोरी

0

कोलकता में रहता है परिवार

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवान प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों चोरी व लूट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. थाना क्षेत्र के जई छपरा गांव में मंगलवार की देर रात्रि अज्ञात चोरों ने बंद पड़े एक मकान को निशाना बनाया और लाखों रुपए के संपत्ति पर हाथ साफ कर ली. घटना की जानकारी लोगों को बुधवार की अहले सुबह हुई तो गांव में दहशत फैल गया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस एवं मकान के मालिक को फोन से दी. मकान मालिक ने चोरी की सूचना अपनी विवाहित बेटी को दी. चोरी की घटना की सूचना पर पहुंची विवाहित बेटी जब अपने मायके पहुंची तो ग्रामीणों के साथ घर के अंदर गई. जहां घर के अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था. बताया कि उनके पिता विश्राम शर्मा पूरे परिवार सहित कोलकाता में रहते हैं. उनके मकान में अक्सर ताला बंद रहता है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान मंगलवार की रात चोरों ने मकान के पिछले दरवाजे को तोड़कर बारी-बारी से मकान के अंदर प्रवेश किया और मकान के अंदर कमरे का ताला तोड़कर अंदर रखे दो अलमारी का लॉकर तोड़कर उसमें रखे सोने का जेवर, नया कपड़ा, बर्तन सहित अन्य उपयोगी सामान चोरी कर ले गए. हालांकि, कितने की चोरी हुई है इसका सही आकलन मकान मालिक के घर पहुंचने पर ही चल पायेगा. लेकिन विवाहिता ने चोरी के सामान का कीमत लगभग पांच लाख रुपए से ज्यादा बताया. बताया जा रहा है कि चोरों ने चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. इस घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है. इधर चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी हैं.