Categories: जिला

सिवान में एसबीआई का खाता खुलवाने में हो रही है परेशानी

परवेज़ अख्तर/सिवान :- सितंबर माह का वेतन और ईपीएफ अकाउंट खोलवाने को लेकर जिले के शिक्षकों को एसबीआई के इस ब्रांच से उस ब्रांच का चक्कर काटना पड़ रहा है। व्हाट्सएप और अन्य सोशल साइट्स पर तरह-तरह की बातें सामने आने के बाद शिक्षक समझ नहीं पा रहे हैं कि किस शाखा में अकाउंट खोलवाएं। एसबीआई मुख्य शाखा के उप मुख्य प्रबंधक नवीन कुमार का कहना है कि सीवान में ब्रांच के अलावा बसंतपुर और मैरवा में शाखा में अकाउंट खोलने की अनुमति है।

हालांकि जिले के कई शाखाओं ने खाता खोलने के लिए कैम्प लगाना शुरू कर दिया है। सोमवार को सीवान शहर के श्रीनगर ब्रांच ने बीआरसी रघुनाथपुर में शिक्षकों का खाता खोलने के लिए फॉर्म इकट्ठा किया। रघुनाथपुर के अलावा सिसवन के दर्जनों शिक्षकों फॉर्म भरने पहुंचे थे। रविवार को रघुनाथपुर ब्रांच ने शिक्षकों का अकाउंट खोलने के लिए पूरे दिन बैंक खोले रखा। हालांकि ऑफलाइन आवेदन लेने की बजाय शिक्षकों से ऑनलाइन फॉर्म भरवाकर लिया गया। इससे शिक्षकों को काफी परेशानी हुई। ऑनलाइन आवेदन काफी कम ही शिक्षक दे पाए। हालांकि शिक्षकों की परेशानी को देखते हुए और उनकी मांग पर मेन ब्रांच मुख्य शाखा प्रबन्धक नवीन कुमार ने मंगलवार को आंदर बीआरसी में कैम्प लगाकर ऑफलाइन आवेदन लेने का फैसला लिया है।

रघुनाथपुर में भी मुख्य शाखा लगाए कैम्प

अकाउंट खोलवाने में हो रही काफी परेशानी को देखते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रखंड सचिव संजीव कुमार पांडेय ने मेन ब्रांच से रघुनाथपुर में भी कैम्प लगाने की मांग की है। शिक्षक नेता विनय कुमार तिवारी ने कहा कि बैंक को बंद पड़े खाता को चालू करने और सामान्य रूप से खुले खाते को सैलरी अकाउंट में तब्दील करने के कार्य भी त्वरित गति से करनी चाहिए। कई शिक्षकों का ज्वाइंट अकाउंट भी है। उनका सैलरी अकाउंट कैसे खुलेगा यह स्पष्ट करना चाहिए।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024