Siwan News

महादेवा में चोरों का आतंक, एक ही रात तीन घरों को बनाया निशाना

लाखों की संपत्ति लेकर उड़े चोर, हाथ धरे रह गई पुलिस, कार्य में लापरवाही बरतने पर एएसआई सस्पेंड, श्वान दस्ता की टीम ने की जांच, जिन घरों में हुई चोरी उसमें एक पूर्व डीएसपी का मकान

परवेज अख्तर/सिवान:- शहर के महादेवा ओपी क्षेत्र मालवीय में सांसस आवास से कुछ ही दूरी पर गुरुवार की रात तीन घरों को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली। तीनों घर एक दूसरे से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित हैं। वहीं गश्त के लिए तैनात पुलिस की टीम की नाकामी सामने आई, जिस पर एक्शन लेते हुए एसपी ने महादेवा ओपी के एएसआई को सस्पेंड कर दिया। वहीं जिन घरों में चोरी की घटनाएं हुई हैं उसमें एक पूर्व डीएसपी का मकान भी शामिल है। चोरों की गिरफ्तारी के लिए महादेवा ओपी ने श्वान दस्ता की टीम को देर शाम बुलाकर घटनास्थल का जांच कराया। हालांकि इससे पुलिस को कुछ खास सुराग हाथ नहीं लगे हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की पहला चोरी पूर्व डीएसपी वीरेंद्र नाथ तिवारी के मकान में किराये पर रहा रहे कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग सिवान 1 जितेंद्र प्रसाद के घर में हुई। यहां चोरों ने तीन कमरों का ताला तोड़कर मॉनिटर की चोरी की। जबकि मकान से आवाज आने पर चोरों ने एक शराब की बोतल व एक बर्गर को वहीं छोड़ दिया और फरार हो गए। अभियंता पटना में कार्यालय के कार्य से गए थे। इसके बाद चोरों ने उक्त मकान से महज 100 मीटर दूर दवा व्यवसायी सत्येंद्र राय के घर का ताला तोड़ कर दवा स्टोर से एक लाख पचास हजार के कीमत की दो कार्टून दवा व दो हजार रुपये नगद साफ कर दिए। तीसरी घटना कन्हैया लाल यादव के मकान में हुई। जहां ताला तोड़ कर एक सिलाई मशीन की चोरी कर ली। सूचना पाकर सुबह में पहुंची महादेवा ओपी की गश्त पार्टी ने मामलों की जांच कर अज्ञात चोरों पर प्राथमिकी दर्ज की है।

श्वान दस्ता की टीम ने किया जांच

गुरुवार की रात्रि हुई चोरी की घटना के मामले की जांच शुक्रवार को श्वान दस्ता की टीम ने मालवीय नगर व आदर्श नगर में छठ के दिन हुई चोरी के मामले में पहुंचकर संयुक्त रूप से जांच की। टीम ने घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के साथ जांच की।

गश्त में लापरवाही बरतने पर एएसआई सस्पेंड

मालवीय नगर में रात्रि गश्त महादेवा ओपी में तैनात एएसआई कमलेश्वर प्रसाद को एसपी नवीन चंद्र झा ने कार्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया। जानकारी के अनुसार गश्त में लापरवाही बरतने के आरोप में एसपी नवीन चंद्र झा ने एएसआई कमलेश्वर प्रसाद को सस्पेंड कर दिया। रात्रि गश्त के दौरान लापरवाही बरतने के कारण मालवीय नगर में चोरी की घटना हुई।

 

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024