रघुनाथपुर बाजार में दिनदहाड़े लूट की यह पहली घटना

  • एसडीपीओ के मौके पर पहुंचने के दौरान बाजार के व्यवसायियों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए विरोध जताया
  • लूट की घटना को लेकर बाजार के व्यवसायियों में गुस्सा
  • घटना की वजह पुलिस की नाकामी मान रहे हैं व्यवसायी
  • 35 साल पहले पतार बाजार में हुई थी बैंक लूट की घटना

परवेज अख्तर/सिवान: रघुनाथपुर बाजार में दिनदहाड़े हुई 40 लाख से अधिक की ज्वेलरी की लूट की घटना के बाद से बाजार में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया है। कहा जा रहा है कि इस बाजार में दिनदहाड़े लूट की यह पहली घटना है। इससे पहले रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पतार बाजार में बैंक लूट की एक घटना हुई थी। जो करीब 35 साल पहले घटित हुई थी। गांव-जवार के लोगों का कहना है कि इस घटना ने पतार बाजार स्थित एसबीआई ब्रांच में हुई लूट की घटना की याद दिला दी है। बहरहाल, रघुनाथपुर बाजार में ज्वेलरी की बड़ी दुकानों में से एक ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में हुई लूट की इस घटना में शामिल सभी 6 अपराधियों की धड़पकड़ में पुलिस जुट गयी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ जीतेन्द्र पांडेय मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जूट गए हैं। हालांकि, एसडीपीओ के मौके पर पहुंचने के दौरान बाजार के व्यवसायियों ने स्थानीय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए इसका विरोध जताया। लेकिन, एसडीपीओ ने बाजार के व्यवसायियों से काम करने देने का आग्रह करते हुए उन्हें शांत रहने को कहा। इसके बाद आसपास के लोगों और पीड़ित दुकानदार से उन्होंने घटना के संबंध में जानकारी ली।

शोर-शराबा के बाद दूसरों को हुई जानकारी

बाजार के लोगों के अनुसार लूट की घटना को अंजाम देने के दौरान एक-दो अपराधी दुकान के बाहर खड़े थे। जबकि एक दुकानदार के सिर के ऊपर में पिस्टल ताने हुए था। बाकी के अपराधी दुकान के अंदर घुसकर सोने-चांदी के जेवर बटोर रहे थे। दुकान में गहने लेने पहुंची महिलाओं को भी बंधक बनाए रखा। दुकान के बाहर बाइक खड़ी होने के चलते पड़ोसी दुकानदार ग्राहक समझ रहे थे। किसी को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि दुकान में घुसने वाले ग्राहक नहीं बल्कि अपराधी हैं। प्रतिदिन इस दुकान पर दर्जनों की संख्या में ग्राहक सोने-चांदी के गहने खरीदने पहुंचते हैं।

गमछा और मफलर से मुंह बांधे थे सभी

ज्योति अलंकार ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम देने आए सभी अपराधी गमछा या मफलर से चेहरा ढ़के या मुंह बांधे हुए थे। अपराधियों के लूट की घटना को अंजाम देने के बाद भागने की घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। जिसमें एक अपराधी अपने साथी अपराधी से बाइक जल्दी से घुमाने की बात कह रहा है। वायरल वीडियो में अपराधी प्लास्टिक की बोरी में गहने के बॉक्स और थैले भरे हुए दिख रहे हैं। हालांकि, इस वायरल वीडियो में दो बाइक और चार अपराधी ही नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में दुकानदार के रोने-चिल्लाने की आवाज भी सुनाई दे रही है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024