असांव में हथियार व कई बाइक के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

0
giraftar

परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के असांव थाने की पुलिस ने सोमवार की रात छितनपुर गांव में छापेमारी कर तीन पिस्टल व चार बाइक के साथ तीन अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। गिरफ्तार अपराधियों परशुरामपुर निवासी सोनू यादव, छितनपुर निवासी कृष्णा सिंह एवं भूषण सिंह बताए जाते हैं।जानकारी के अनुसार असांव थाना क्षेत्र के छितनपुर गांव में सोमवार की रात गांव के ही भूषण सिंह, कृष्णा सिंह व अमरेंद्र सिंह, बीरबल सिंह में लकड़ी काटने को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें कृष्णा सिंह व भूषण सिंह अपने कमर से पिस्टल निकालकर जान से मारने की नीयत से फायरिग करना चाहे तब तक बीरबल सिंह व अमरेंद्र सिंह ने हथियार छीन लिया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना के दो घंटे बाद असांव व आंदर थाने की पुलिस पहुंची।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस दौरान पुलिस ने मौके पर कृष्णा सिंह व भूषण सिंह को दो पिस्टल व एक बुलेट व एक पैशन प्रो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं इनके साथी छितनपुर गांव निवासी अमित सिंह के घर छापेमारी की गई तो उसके घर से एक पिस्टल व अन्य दो बाइक बरामद की गई। मौके का फायदा उठाकर अमित सिंह भागने में सफल रहा। इनके साथ रहनेवाला परशुरामपुर गांव निवासी सोनू यादव को भी गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तीन पिस्टल, चार बाइक व तीन अपराधी को घटनास्थल से गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी छितनपुर गांव निवासी कृष्णा सिंह कांड संख्या 82/20 में दिनांक 9 जुलाई की रात असांव थाना के रामनगर टोला के मनिया गांव निवासी नसीरुद्दीन के घर पर दो बार पेट्रोल बम एवं फायरिग करने के मामले में फरार चल रहा था। वहीं कांड संख्या 1/20 में छितनपुर गांव निवासी तीन जनवरी की संध्या असांव पुलिस गुप्त सूचना पर चोरी के वाहन पकड़ने के लिए छितनपुर गांव गई हुई थी जहां पुलिस पर कृष्णा सिंह, भूषण सिंह, जितेंद्र सिंह सहित अन्य ने पथराव किया था, जिसमें दो पुलिस घायल हो गई थी। पुलिस की वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस मामले में छितनपुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस दौरान चोरी की सफारी पुलिस ने बरामद की थी। इसमें भी दोनों भाई कृष्णा व भूषण सिंह फरार चल रहे थे। इस संबंध में असांव थानाध्यक्ष इंद्रदेव महतो ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है।