भगवानपुर में मिला डेंगू का तीन मरीज, विभाग अलर्ट

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में डेंगू मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षेत्र में फागिंग कराने के साथ-साथ आम लोगो को डेंगू से बचाव के लिए जागरूक किए जाने के बावजूद भी डेंगू मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। शनिवार को सीएचसी में डेंगू से प्रभावित तीन मरीज पाए गए। इसमें बिठुना के एक, भीखमपुर के एक तथा सोनबरसा के एक शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर एवं मलेरिया कार्यकर्ता उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को मिले डेंगू प्रभावित तीन लोगों में दो लोग भीखमपुर एवं सोनबरसा के पटना में रहते थे। उन्होंने बताया कि इससे पहले छह मरीज मिल चुके हैं। इसमें रामपुर महेश, भेड़वनिया, जलपुरवा, चक्रवृद्धि, जगदीशपुर एवं भगवानपुर का एक-एक मरीज शामिल है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विजय कुमार ने बताया कि शनिवार को मिले तीनों मरीजों का प्लेटलेट संतोष जनक था। इसलिए दवा देकर उन्हें घर भेज दिया गया है। साथ ही उन्हें साफ-सफाई का निर्देश दिया गया है।