सिवान सदर अस्पताल में दूसरे का बच्चा सौंपने के मामले तीन सदस्यीय टीम गठित

0

परवेज अख्तर/सिवान: सदर अस्पताल के एसएनसीयू से मंगलवार की रात एक नवजात बच्चा दूसरे को सौंप दिए जाने और उसकी मौत के मामले में सिविल सर्जन डा. यदुवंश शर्मा के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। यह टीम जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सिविल सर्जन को सौंपेगी। इसके बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। इधर टीम ने गुरुवार को एसएनसीयू कक्ष पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी। टीम में शामिल सदस्यों ने दोनों बच्चों के स्वजनों से भी पूछताछ की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सूचना के अनुसार टीम ने जिस निजी क्लीनिक में नवजात की मौत हुई थी वहां भी जांच की। मामले में सिविल सर्जन ने बताया कि तीन सदस्यीय टीम का गठन किया गया है जो जांच कर रिपोर्ट देगी। जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि उक्त बच्चे की मौत इलाज के क्रम में निजी क्लीनिक में हो गई थी। बच्चे के लापता होने की सूचना पर उसके स्वजनों ने सदर अस्पताल में हंगामा किया था। हंगामा की सूचना के बाद नगर थाना और सराय ओपी की टीम ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत कराया था।