लखनऊ में रईस खान से ताल्लुक रखने वाले सीवान के तीन शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

  • कार्रवाई के दौरान भागने के क्रम में पुलिस ने पैर में मारी गोली
  • पुलिस के अनुसार, तीनों का रईस खान गिरोह से है ताल्लुक

परवेज़ अख्तर/एडिटर इन चीफ:
पड़ोसी राज्य यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट इलाके में रविवार की सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस ने सीवान के तीन शूटरों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार तीनों का ताल्लुक सीवान के रईस खान से है.तीनों लखनऊ पीजीआई इलाके में वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में वांछित चल रहे थे. पुलिस तीनों बदमाशों के पास से पिस्टल,तमंचा और बाइक बरामद की है.घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि कैंट इलाके में लोको तिराहे के पास बिहार के सीवान जिले के तीन शूटर्स देखे गए हैं,जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले हैं.मुखबिर की इस सूचना के बाद पुलिस के साथ डीसीपी पूर्व की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर घेराबंदी की गई.जिसके बाद एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोकने की कोशिश की गई. जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी.जहां पुलिस की तरफ से आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी और तीनों घायल हो गए.

वीरेंद्र ठाकुर हत्याकांड में वांछित थे तीनों

डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह ने बताया कि तीनों बदमाश पिछले महीने पीजीआई इलाके में वीरेंद्र ठाकुर की हत्या में वांछित थे. बताया कि घायल बदमाशों की पहचान कासिफ, मुन्ना और फैज़ल के रूप में की गयी है.कासिफ के बाएं पैर, मुन्ना के दोनों पैर और फैज़ल के दाएं पैर में गोली लगी है. तीनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.बदमाशों के कब्ज़े से पिस्टल, तमंचा और एक बाइक बरामद हुई है.पकड़े गए अपराधियों में कासिफ सीवान नगर थाना क्षेत्र के अड्डा नंबर-2 के समीप चिक टोली मोहल्ले का है.वही दूसरा अपराधी मुन्ना सिसवन थाना क्षेत्र के गयासपुर का निवासी है. तीनों रईस खान गिरोह के सदस्य बताये जा रहे है. डीसीबी पूर्वी प्राची सिंह के मुताबिक कासिफ, फैसल और मुन्ना तीनों ने मिलकर फिरदौस के साथ रेलवे ठेकेदार वीरेंद्र ठाकुर को घर में घुसकर गोलियां मारी थी. तीनों फिरदौस के साथ वीरेंद्र के घर में घुसे थे और उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी.किरण ठाकुर हत्याकांड का मास्टरमाइंड बिट्टू जायसवाल सोमवार को कैंट इलाके में ही हुए पुलिस मुठभेड़ में घायल हुआ था. इस हत्याकांड में पुलिस अभी मुख्य आरोपी फिरदौस और वीरेंद्र ठाकुर की पहली पत्नी प्रियंका की तलाश कर रही है.

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024