हथियारों की जांच के नाम पर व्यापारियों को रोका, और लूट लिया 4 लाख से ज्यादा का सोना

0

पटना: भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना तालगांव के आभूषण व्यापारी अनुपम कुमार वर्मा से स्टेशन चौक के पास शाम बदमाशों ने लगभग चार लाख से अधिक रूपए की सोना लूट लिया है। इस वारदात के बाद से पुलिस प्रशासन पर सवाल उठता दिख रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक, सोना पट्टी स्थित प्रतिष्ठान से 100 ग्राम सोना खरीद कर अनुपम वर्मा ट्रेन पकड़ने पैदल ही जा रहे थे। स्टेशन चौक के समीप एक होटल के पास पहुंचने पर हाथ में डंडा लिए दो व्यक्ति ने व्यापारी को रोक लिया। दोनों ने व्यापारी से कहा कि शहर में हथियारों के चेकिंग चल रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चेकिंग की बात कहकर बदमाशों ने व्यापारी के हाथ में भाग लिया और बैक खोलकर देखने के बाद व्यापारी को थमा दिया। इसके बाद दोनों गायब हो गए। 10 से 15 मिनट बाद आगे बढ़ने पर व्यापारी ने जब बैग खोल कर देखा तो उसमें सोना नहीं था। सूचना पर सिटी एसपी सिटी एएसपी व कोतवाली इंस्पेक्टर सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्टेशन चौक से बालाजी चौक के बीच और सोना पट्टी में लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला। बदमाशों की पहचान कराने के लिए व्यवसायी को पुलिस अपने साथ पुलिस केंद्र स्थित कंट्रोल रूम ले गए और सीसीटीवी फुटेज दिखाए। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।