सिवान में पुरानी योजना के तहत ही हुआ शहर में यातायात का परिचालन

0
  • यातायात थाना के खुलने के बाद नहीं दिखी नई व्यवस्था
  • भीषण जाम के कारण परेशान रहे लोग

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
सिवान में यातायात नियंत्रण एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य शहर के स्टेशन रोड स्थित अड्डा नंबर दो में बुधवार को यातायात थाना का उद्घाटन डीएम मुकुल कुमार गुप्ता एवं एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया था, लेकिन इसका असर शहर की सड़कों पर कुछ खास नहीं दिख रहा है। गुरुवार की दोपहर तक शहर की मुख्य सड़क पर जाम का नजारा आम रहा।शहर के जेपी चौक, स्टेशन रोड, फल मंडी, बड़ी मस्जिद, अस्पताल रोड, महादेवा सहित अन्य इलाकों में जाम की समस्या गंभीर रही। इस कारण वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।हालात तो ऐसे थे कि शुक्रवार की सुबह से ही मुख्यालय की सड़कों पर गाड़ी की लंबी कतारें दिख रहीं थी। सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ने से घंटों बाइक चालक जाम में फंसे रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल रहा। दोपहर करीब दो बजे तक शहर की सड़कों पर जाम देखने को मिला। दोपहर के बाद लोगों को जाम से राहत मिल सकी।हालांकि सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी के साथ होमगार्ड के जवान मुस्तैद रहे। यातायात पुलिस कर्मियों ने जाम से निजात दिलाने का प्रयास भी इस दौरान किया,लेकिन ऐसा किसी को भी प्रतीत नहीं हुआ कि यातायात थाना द्वारा इन जवानों को विशेष निर्देश देकर ट्रैफिक नियंत्रित करने को कहा गया है। बता दें कि ट्रैफिक थाना खुलने के बाद लोगों ने यह उम्मीद की कि अब उन्हें जाम से निजात मिलेगी,बड़े शहरों की तर्ज पर शहर में बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले या ट्रिपल लोडिंग वाले वाहन चालकों पर नकेल कसा जाएगा लेकिन इस तरह की गतिविधि को लेकर यातायात पुलिस सड़कों पर नहीं दिखी।