बड़ी खबर

बड़ा हादसा टला पिकअप गाड़ी को आधा किलोमीटर की दूरी तक घसीटते ले गई ट्रेन

परवेज़ अख्तर/सिवान:- महाराजगंज- मशरख रेलखंड पर मंगलवार की सुबह 9:00 बजे के आस पास एक बड़ा हादसा होते होते बचा।जिले के भगवानपुर के बड़कागांव स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर ट्रेन ने एक अंडे से लदी BR29GA 6127 पिकअप गाड़ी को तक़रीबन आधा किलोमीटर की दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिसके बाद पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गया। ग़नीमत यहीं रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि महाराजगंज- मशरख रेलखंड पर भगवानपुर के बड़कागांव स्थित मानव रहित फाटक पर पिछले कई दिनों से बैरियर खराब है। जिसके कारण बिना बैरियर के ही ट्रेन पास कराई जा रही है।मंलवार को भी कुछ यही हुआ। ट्रेन महाराजगंज रेलवे हाल्ट से मशरख के लिए सुबह के 8:00 बजे ट्रेन प्रस्थान की। जैसे ही बड़कागांव स्थित मानवरहित फाटक पर पहूंची तभी फाटक को क्रॉस कर रहे एक पिकअप गाड़ी की टक्कर ट्रेन से हो गई। ट्रेन पिकअप गाड़ी को तक़रीबन आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे की तरफ बढ़ गई। घटना की आखों देखी हाल लोगों ने बताते हुए कहा कि यह हादसा होते ही ट्रेन में सवार यात्री तथा मानवरहित फाटक के समीप खड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गई। घटना में पिकअप चालक जख्मी हो गया जिसकी ईलाज पास के ही एक क्लीनिक में कराई गई। वहीं घटना के बाद पिकअप गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

रेलवे प्रशासन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त की हैं. ग्रामिणों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि बड़कागांव मानव रहित फाटक पिछले कई माह से खबर है।पिछले दिन यहां फाटक बंद करने के लिए ट्रेन को कुछ दूरी पर रोकी जाती थी। गार्ड ट्रेन से उतारकर बाहर आता और फ़ाटक को बंद करने के बाद ट्रेन आगे की तरफ प्रस्तान करती थी। फिर कुछ दूरी पर ट्रेन रुकती थी। जिसके बाद गार्ड फाटक को वापस खोलकर ट्रेन में सवार होता था। जिसके बाद ट्रेन अगले स्टेशन के लिए जाती थी। लेकिन कुछ दिनों से मानवरहित फाटक नहीं गिर रहा है।रेलवे की लापरवाही के कारण अभी तक फाटक को ठीक नहीं कराया गया था।जिसके बाद आज ट्रेन ऐसे ही पास कर रही थी जो यह हादसा हुआ। लेकिन जिस तरह से रेलवे प्रशासन की लापरवाही आये दिनों देखने को मिल रही है।यहां कभी ना कभी एक बड़ा हादसा हो सकता है।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024