बड़ा हादसा टला पिकअप गाड़ी को आधा किलोमीटर की दूरी तक घसीटते ले गई ट्रेन

0

परवेज़ अख्तर/सिवान:- महाराजगंज- मशरख रेलखंड पर मंगलवार की सुबह 9:00 बजे के आस पास एक बड़ा हादसा होते होते बचा।जिले के भगवानपुर के बड़कागांव स्थित मानव रहित रेलवे फाटक पर ट्रेन ने एक अंडे से लदी BR29GA 6127 पिकअप गाड़ी को तक़रीबन आधा किलोमीटर की दूरी तक घसीटते हुए ले गई। जिसके बाद पिकअप वैन क्षतिग्रस्त हो गया। ग़नीमत यहीं रहा कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि महाराजगंज- मशरख रेलखंड पर भगवानपुर के बड़कागांव स्थित मानव रहित फाटक पर पिछले कई दिनों से बैरियर खराब है। जिसके कारण बिना बैरियर के ही ट्रेन पास कराई जा रही है।मंलवार को भी कुछ यही हुआ। ट्रेन महाराजगंज रेलवे हाल्ट से मशरख के लिए सुबह के 8:00 बजे ट्रेन प्रस्थान की। जैसे ही बड़कागांव स्थित मानवरहित फाटक पर पहूंची तभी फाटक को क्रॉस कर रहे एक पिकअप गाड़ी की टक्कर ट्रेन से हो गई। ट्रेन पिकअप गाड़ी को तक़रीबन आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए आगे की तरफ बढ़ गई। घटना की आखों देखी हाल लोगों ने बताते हुए कहा कि यह हादसा होते ही ट्रेन में सवार यात्री तथा मानवरहित फाटक के समीप खड़े लोगों के बीच हड़कंप मच गई। घटना में पिकअप चालक जख्मी हो गया जिसकी ईलाज पास के ही एक क्लीनिक में कराई गई। वहीं घटना के बाद पिकअप गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

pickup and train accident

रेलवे के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश

रेलवे प्रशासन के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त की हैं. ग्रामिणों ने आरोप लगाते हुए कहा हैं कि बड़कागांव मानव रहित फाटक पिछले कई माह से खबर है।पिछले दिन यहां फाटक बंद करने के लिए ट्रेन को कुछ दूरी पर रोकी जाती थी। गार्ड ट्रेन से उतारकर बाहर आता और फ़ाटक को बंद करने के बाद ट्रेन आगे की तरफ प्रस्तान करती थी। फिर कुछ दूरी पर ट्रेन रुकती थी। जिसके बाद गार्ड फाटक को वापस खोलकर ट्रेन में सवार होता था। जिसके बाद ट्रेन अगले स्टेशन के लिए जाती थी। लेकिन कुछ दिनों से मानवरहित फाटक नहीं गिर रहा है।रेलवे की लापरवाही के कारण अभी तक फाटक को ठीक नहीं कराया गया था।जिसके बाद आज ट्रेन ऐसे ही पास कर रही थी जो यह हादसा हुआ। लेकिन जिस तरह से रेलवे प्रशासन की लापरवाही आये दिनों देखने को मिल रही है।यहां कभी ना कभी एक बड़ा हादसा हो सकता है।