सिवान रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 रिजर्व होने के कारण यात्री रहे परेशान

0

कोहरे के कारण विलम्ब से चल चल रही है ट्रैन

परवेज अख्तर/सिवान:
मंगलवार को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 को रिजर्व होंने के कारण प्लेटफार्म एक से होकर गुजरने वाली सभी ट्रेने प्लेटफार्म दो से अपने गंतब्य के लिए रवाना हुई.विभागीय जानकारी के अनुसार मंगलवार को प्लेटफार्म एक को पार्सल यान के लिए रिजर्व किया गया था.जिसमे तकरीबन 11 बजे एक पार्सल यान आकर लग गयी .जो लगभग दो घण्टे तक प्लेटफार्म पर खड़ी रही और यान से सभी पार्सलो को उतारा गया .जिसके बाद पार्सल यान को 12:59 बजे गोरखपुर की तरफ रवाना की गई.रवाना होते ही पुनः ट्रैक पर एक मॉल गाड़ी को खड़ी कर दी गयी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

यह सारी सिलसिला संध्या तक चलता रहा.इस बीच प्लेटफॉर्म एक से होकर गुजरने वाली लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस, डाउन लिक्षवी एक्सप्रेस , पूर्वांचल एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को दो नंबर प्लेटफार्म से निकाला गया. प्लेटफॉर्म एक रिजर्व होने के कारण एक से गुजरने वाली सभी ट्रेनों के यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यात्री अपने-अपने सामानों को लेकर एक पर ही खड़े रहे.वही ट्रेन की दो नंबर पर अनाउंसमेंट होने के बाद यात्रियों में भगदड़ मच गया. जैसे लग रहा था कि कोई अनहोनी ना हो जाए .