आग लगने से गेहूं की 12 सौ बोझा जलकर राख

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के रुकुंदीपुर में मंंगलवार की देर रात खेेत मेें दंवनी के लिए रखे गेहूं की 12 सौ बोझा जलकर राख हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रुकुंदीपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह उर्फ टुना सिंह के खेत में गेहूं की कटनी के बाद 12 सौ दवनी के लिए रखा गया था। ग्रामीण कुछ कर पाते तब तक आग सभी बोझों को जला कर राख कर दिया। बाद में ग्रामीणों ने पंपसेट चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना की सूचना स्थानीय मुखिया संजय कुमार साह, सरपंच, दारौंदा थाना एवं सीओ पारसनाथ राय को सूचना दी गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM