दरौली के पुनक गांव में हथियार के साथ कुख्यात अपराधी सहित दो गिरफ्तार

0
giraftar

दो थानों की पुलिस ने किया छापेमारी

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के पुनक गांव के जिलेबिया मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर दरौली और मैरवा थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर हथियार के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मैरवा थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी स्वर्गीय रामचंद्र सिंह का पुत्र प्रमोद कुमार सिंह और दूसरा गुठनी थाना क्षेत्र के बहेलिया गांव निवासी कृष्ण बिहारी पांडे का पुत्र शिव प्रकाश पांडेय उर्फ सिपाही पांडेय के रूप में की गई .छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन लोगों के पास से एक देशी कट्टा एवं 12 बोर का एक जिंदा गोली बरामद किया. पुलिस कप्तान अभिनव कुमार ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह सीवान जिला एवं उत्तर प्रदेश राज्य के सीमावर्ती जिलों का एक कुख्यात अपराधकर्मी है तथा कई हत्या, लूट , शस्त्र अधिनियम , एन . डी.पी.एस. अधिनियम एवं मद्यनिषेध के कांडों में आरोपपत्रित फरार अभियुक्त है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिसे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. वही प्रमोद कुमार सिंह का अपराधिक इतिहास देखा जाए तो मैरवा ,दरौली, यूपी सहीत अन्य थानों में तकरीबन एक दर्जन मामले दर्ज हैं. जिसमे सबसे अधिक मामला मैरवा थाना में दर्ज है. कुख्यात प्रमोद कुमार सिंह की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस वर्षों से छापेमारी कर रही थी लेकिन अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था.जैसे ही पुलिस को सूचना मिला की जिलेबिया मोड़ के पास कुख्यात हथियार के साथ है तभी दरौली थानाध्यक्ष पु.अ.नि. विनोद कुमार सिंह , स.अ.नि. वशिष्ठ सिंह और मैरवा थानाध्यक्ष पु.अ.नि. संजीव कुमार दल बल के साथ पहुंचे और कुख्यात को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया.