बसांव चंवर में घोंघा चुनने गए दो बच्चे डूबे, तलाश जारी

0
nadi me duba

ग्रामीण व स्थानीय गोताखोर बच्चों को ढूंढने में हैं लगे

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बसंतपुर प्रखंड के बसांव चंवर में सोमवार की सुबह लगभग 11 बजे बजे घोंघा चुनने के दौरान दो बच्चे गहरे पानी चले गए. जिससे दोनों बच्चे पानी मे डूब गए. साथ ही डूबने वाले दोनों बच्चों के साथ गई एक छोटी बच्ची को चंवर में डूबता देख एक व्यक्ति ने पानी से बाहर निकाला. पानी से बाहर निकलने के बाद बच्ची ने बताया की उसके भाई के साथ एक और बच्चा भी चंवर में डूब गया है. गांव के दो बच्चों के चंवर में डूबने की सूचना जैसे ही गांव मिली की लोगों का हुजूम चंवर की तरफ बढ़ निकला.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

देखते ही देखते चंवर के समीप स्थानीय मुखिया संचय भारद्वाज उर्फ सोनू सिंह के साथ लगभग ढाई-तीन सौ लोग जुट गए व गांव के कुछ लोग चंवर में जाल फेंक कर बच्चों को ढूंढने लगे. दो बच्चों के चंवर में डूबने की सूचना मुखिया संचय भारद्वाज ने बसंतपुर थाने व अंचल को दी. सूचना पर चंवर के समीप दलबल के साथ पहुंचे एसआई राजकुमार झा व अंचल निरीक्षक हरिहर सिंह लोगों से पूरी घटना की जानकारी लिए. डूबने वाले बच्चे बसावं के स्व. अनिल बांसफोड़ का पुत्र मुकेश बांसफोड़(15) व वकील बांसफोड़ का पुत्र चंदन बांसफोड़(10) बताये जाते है.

चंवर में डूबे दोनों बच्चो को जाल फेंक कर ग्रामीण ढूंढने लगे. लगभग 3 घंटे बाद भी डूबे बच्चों के नही मिलने पर मुखिया संचय भारद्वाज ने मौके पर पहुंचे अधिकारियों से गोताखोर बुलाने की मांग की. उसके बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरो को बुलाया. सीओ ने बताया की पांच स्थानीय गोताखोर डूबे बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रहे है. एनडीआरएफ की टीम से भी मदद लेने का प्रयास किया जा रहा है. सामाचार प्रेषण तक डूबे दोनों बच्चों को नही निकाला जा सका था.