बिजली करंट लगने से दो की मौत

0
current se maut

परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दो अलग अलग प्रखंडों में करंट लगने से दो लोगों की मौत हो गई। मौत की सूचना के बाद परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। वहीं स्थानीय लोगों व परिजनों ने विद्युत विभाग को इसके लिए जिम्मेदार ठहराते हुए विभाग से मुआवजे की मांग की है। मृतकों में एचएच नगर थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव निवासी सुनील महतो व नौतन थाना क्षेत्र के पचलखी गांव निवासी मोहन साह है। घटना के बाद दोनों परिवार में मातम है। मृतकों में शामिल मोहन राजमिस्त्री था जबकि दूसरा सुनील महतो कबाड़ी बिक्री का काम करता था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

11 हजार वोल्ट की चपेट में आने से हुई मौत

एमएच नगर थाना क्षेत्र के हसनपुरा नोनियाडीह गांव में एक व्यक्ति की करंट लगने से मौत हो गई। उसके मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक सुनील महतो (35) बताया जाता है।बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब दो बजे सुनील लघु शंका करने घर से बाहर निकला था तभी जमाई लेने के दौरान 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आ गया और उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। बुधवार की सुबह लोगों ने शव को देखा। घटना के बाद परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सूचना के बाद एमएच नगर पुलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया।