सिवान में दो अलग-अलग जगहों पर हुई चाकूबाजी, दो घायल

0

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के नवलपुर में शराब बेचने से मना करने पर तस्करों ने एक युवक को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के संबंध में घायल पवन कुमार चौहान ने बताया कि मैं अपने मोहल्ले के हरेंद्र चौहान के घर शराब बेचने से मना करने के लिए गया और मैंने कहा कि होली को देखते हुए तुम लोग शराब नहीं बेचो क्योंकि शराब पीने के बाद कभी भी किसी के साथ भी मारपीट हो सकती है. तभी हरेंद्र चौहान के पुत्र मिथुन चौहान और एक महिला द्वारा मुझे गाली गलौज देते हुए मारपीट करने पर उतारू हो गए और कुछ ही देर के बाद मिथुन चौहान ने मुझे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

इसके बाद स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ लक्ष्मीपुर दलित बस्ती में होली का अबीर खेलने गये एक व्यक्ति को जमकर पीटा गया उसके बाद उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल की पहचान रामनगर सत पोखरिया निवासी उमेश राम के रूप में की गई.उन्होंने बताया कि मैं होली खेलने के लिए लक्ष्मीपुर दलित बस्ती में गया हुआ था तभी दयाराम के घर के महिलाओं ने मुझे पकड़ लिया और मारना पीटना शुरू कर दिया तभी घर के अंदर से दयाराम और उसके पुत्र निकले और मुझे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया जहां मेरा इलाज सदर अस्पताल में चल रहा हैं.