भगवानपुर में सड़क हादसे में शिक्षक समेत दो की मौत

0

परवेज अख्तर/सिवान: भगवानपुर हाट स्थानीय थाने के अंतर्गत दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। पहली घटना में थाना क्षेत्र के हसनपुरा बाजार के समीप रविवार के शाम एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई है । मृतक हसनपुरा निवासी स्व. कमल किशोर राय का 70 वर्षीय पुत्र वशिष्ठ राय बताए गए हैं । वहीं , दूसरी घटना में मुख्यालय बाजार निवासी महेश प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत हो गई। मृतक महेश प्रसाद गुप्ता सारण जिले के पिपरा भारद्वाज टोला मध्य विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साइकिल से हसनपुरा बाजार की ओर जा रहा था बुजुर्ग

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक वशिष्ठ राय अपने घर से साइकिल से हसनपुरा बाजार की ओर एन एच 227ए पर जा रहे थे कि मशरख की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रक कीचपेट में आ गए । जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गए । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वशिष्ठ राय की मौत घटना स्थल पर ही हो गई थी । उन्होंने बताया पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सीवान भेज दिया । पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है । उन्होंने बताया कि चालक भागने में सफल रहा। मृतक वशिष्ठ राय की मौत की खबर जैसे ही उनके घर पहुंची परिवार में हाहाकार मच गया। परिजन घटना स्थल पर दौड़े दौड़े पहुंचे। पत्नी कमलावती देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था ।

शिक्षक की मौत से शोक में दुकानें बंद

वहीं मुख्यालय बाजार निवासी महेश प्रसाद गुप्ता 50 वर्ष की सोमवार की सुबह सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मौत की सूचना मिलते ही बाजार में शोक की लहर दौड़ गई। शोक में दुकानें बन्द हो गई। महेश प्रसाद गुप्ता सारण जिले के पिपरा भारद्वाज टोला मध्य विद्यालय में हेडमास्टर के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह स्कूटी से अपने छपरा स्थित मकान से विद्यालय आ रहे थे, तभी ट्रक ने उमधा के पास एनएच 331 पर उन्हें धक्का मार दिया, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पत्नी रेणु देवी एकमा उच्च विद्यालय में शिक्षिका है। उन्हें एक पुत्र उज्जवल कुमार तथा दो पुत्री रागनी व पल्लवी है। पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। सभी उनके मिलनसार व्यक्तित्व की चर्चा कर रोने लगते थे। परिवार के लोगों को ढाढस बन्धाने वालों में अवधेश गुप्ता, विजय साह, अशोक कुमार शर्मा, विक्की कुमार, मुन्ना कुमार, जगरनाथ प्रसाद, राघो दास, बलिष्ठ प्रसाद आदि थे।