चोरी की बाइक के साथ दो अंतरजिला गिरोह के सदस्य गिरफ्तार

0
passion pro bike

बरामद बाइक पैशन प्रो और नंबर स्पलेंडर का

अपराधीक इतिहास तलाश रही है पुलिस

परवेज अख्तर /सिवान:- जिले के जामो बाजार के तेज तर्रार थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने वाहन चेकिंग के दौरान पलटु हाता यात्री शेड के पास से शुक्रवार को अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को चोरी की बाइक (बीआर 28आर 6213) के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार चोर गोपालगंज जिले के माधोपुर ओपी के बेलसड़ बलुआ टोला निवासी एखलाख अहमद तथा रामनाथ चौधरी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जामो थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद दलबल के साथ पलटू हाता यात्री शेड समीप वाहन जांच कर रहे थे तभी तेज गति से विपरीत दिशा से एक बाइक पर दो युवक आ रहे थे। वे पुलिस को देखते ही हड़बड़ा गए और जवानों को चकमा देकर भागने की कोशिश में लग गए, लेकिन थानाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने तत्परता दिखाते हुए उक्त दोनों युवकों को पकड़ लिया और कागजात की मांग की गई तो दोनों ने पुलिस के समक्ष कागजात प्रस्तुत नहीं किया। बाद में पुलिस ने दोनों लोगों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ किया तो दोनों ने बताया कि बरामद बाइक चोरी की है और ये दोनों अंतरजिला बाइक चोर गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी कांड सं. 153/19 धारा 414/34 के अंतर्गत दर्ज करते हुए दोनों को जेल भेज दिया। दर्ज कांड के अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि महाराजगंज एसडीपीओ हरीश शर्मा के निर्देश के आलोक में पकड़े गए दोनों चोरों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि बरामद बाइक पैशन प्रो है जबकि उस गाड़ी पर स्प्लेंडर का नंबर अंकित है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)