सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

  • सोमवार की सुबह इलाज के दौरान सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की हुई मौत
  • मृत शिवनाथ बांसफोर का पुत्र चंदन ने कहा, पिता के साथ उसने भी पी थी शराब

परवेज अख्तर/सिवान: सीवान जिला के मुफस्सिल थाना के सरावें दलित बस्ती के संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत तबीयत बिगड़ने से हो गई. वहीं बगल के गांव छोटपुर के एक व्यक्ति की तबीयत खराब होने पर परिजनों ने किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. दो लोगों की मौत की जानकारी स्थानीय थाना सहित जिले के किसी पदाधिकारी को नहीं है. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना सोमवार की सुबह गांव में ही दाह संस्कार सामूहिक रूप से कर दिया. मरने वालों में मुफस्सिल थाने के सरावें गांव निवासी स्व. सुखारी राम का 60 वर्षीय पुत्र कंचन राम एवं स्व. शिवप्रसाद बांसफोर का पुत्र शिवनाथ बांसफोर शामिल है. वहीं छोटपुर गांव के कपिल चौधरी के पुत्र चंदेश्वर चौधरी की हालत गंभीर होने पर परिजनों ने किसी निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मुफस्सिल थाना के छोटपुर गांव निवासी 110 वर्षीय डोमन पंडित की शनिवार को होली के दिन स्वभाविक मौत हो गई. डोमन पंडित के घर के लोगों ने दाह संस्कार में बाजा बजाने के लिए सरावें गांव से कंचन राम, शिवनाथ बांसफोर एवं चंदन बांसफोर को बुलाया था. चंदन ने बताया कि दाह संस्कार धूमधाम से करने के बाद परिवार के लोगों ने तीनों व्यक्तियों को शराब पिलाया एवं साथ में कुछ अन्य लोगों ने भी शराब पिया. उसने बताया कि रात में ही उसके पिता एवं कंचन राम की तबीयत बिगड़ने लगी. पेट में दर्द के साथ-साथ उल्टी होने लगी.

उसने बताया कि शराब का असर मुझ पर बहुत कम हुआ था. हालत बिगड़ने पर पहले उसने अपने पिता को गांव के एक डॉक्टर से दिखाया. उसके बाद शहर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां रविवार की रात्रि करीब 9 बजे उनकी मौत हो गई. वहीं कंचन राम की मौत सोमवार की अहले सुबह 3:30 बजे सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई. इधर चंदेश्वर चौधरी के परिवार के लोगों ने उसे किसी निजी अस्पताल में भर्ती होने की बात तो स्वीकार किया, लेकिन इस बात से इंकार किया कि उनकी तबीयत शराब पीने से खराब हुई है. फिलहाल सूचना के बाद एसडीपीओ जितेंद्र पांडे स्थानीय थानाध्यक्ष विनोद सिंह के साथ मामले की जांच कर रहे हैं.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024