जीरादेई के भैसाखाल गांव में दो लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए

0
  • 95 हजार सात सौ 39 रुपये का जलाया जुर्माना
  • जेई ने स्थानीय थाने में दर्ज करायी एफआईआर

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई थाने के भैंसाखाल में बुधवार को बिजली कंपनी ने जांच की। इस दौरान दो लोगों को अवैध रूप से बिजली जलाते पकड़ा गया। इस संबंध में बिजली कंपनी के जेई नीतीश कुमार ने स्थानीय थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। उन्होंने बताया कि कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर बुधवार को भैंसाखाल में उपभोक्ताओं के परिसर में लगे मीटर की जांच की जा रही थी। इस दौरान स्थानीय निवासी राजेश्वर कुमार सिंह समीप स्थित ट्रांसफार्मर से अतिरिक्त तार के सहारे बिजली चोरी कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने बिजली कंपनी की टीम ने बदसलूकी की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिजली कंपनी ने उसपर 91 हजार तीन सौ 23 रुपये का जुर्माना किया है। दूसरी ओर भैंसाखाला के ही मनोज सिंह चोरी से बिजली जलाते पकड़े गए। इनका बिजली कनेक्शन 13 हजार छह सौ 87 रुपये बकाया पर जुलाई 2017 में काटा गया था। जबकि इनके द्वारा वगैर बकाया बिल जमा कराये व बीना आरसी रसीद कटाये बिजली जलायी जा रही थी। इनपर चार हजार चार सौ 16 रुपये का जुर्माना किया गया है। छापेमारी टीम में विद्युत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा, सहायक अभियंता प्रशांत जायसवाल, मानवबल जितेन्द्र चौबे, सलमान खान व दीपक कुमार दास थे।