लकड़ी नबीगंज के खवासपुर में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल

0

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई प्राथमिकी

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव में दो पक्षों के मारपीट में दो लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नबीगंज में किया गया. स्थिति गंभीर देखते हुए दोनों को सीवान रेफर कर दिया गया. एक पक्ष के गुलाम-ए-मुस्तफा ने कांड संख्या 350/20 दर्ज कराते हुए वीरेंद्र शाह, राजेंद्र शाह, विजेता विजय साह, अजय आनंद एवं रोहित को आरोपित करते हुए बताया है कि पिताजी के साथ दवा खरीदने खवासपुर बाजार पर गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM

उसी समय इनलोगों ने चारों तरफ से घेर कर मारपीट करने लगे. इनलोगों का कहना था कि यदि इस गांव में रहना है तो ₹50 हजार हजार रूपये दो नहीं तो जान से मार दिए जाओगे. वहीं विजय कुमार गुप्ता ने कांड संख्या 351/20 दर्ज करा गुलाम-ए-मुस्तफा, मो. अयूब, मो. सादिक, शमशेर अली, सफीर को आरोपित कर बताया है कि हमारी दुकान पर यह लोग आकर पैसे की मांग करने लगे. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.