मैरवा में फ्लिपकार्ट ऑफिस से हुई लूट मामले में दो शातिर अपराधी हथियार एवं लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार

0

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय से हुई नोट नाटकीय ढंग से लूट मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया। यहां बताते चले कि फ्लिपकार्ड कार्यालय से नाटकीय ढंग से हुई लूट की घटना को सिवान एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने इसे चुनौती के रूप में स्वीकार किया था।अंतः पुलिस कप्तान के कड़े तेवर के मद्देनजर पुलिस ने इस घटना का पटाक्षेप कर दिया।इस घटना में पुलिस ने गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर गांव निवासी नूर हसन अंसारी उर्फ गुड्डन और दरौली थाना क्षेत्र के लहरपुरा गांव निवासी राजन सिंह को गिरफ्तार किया है। जबकि कोढवलिया निवासी अंकित सिंह फरार बताया जाता है।ज्ञात हो कि घटना के बाद एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा के दिशा निर्देश के आलोक में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

गठित पुलिस टीम का नेतृत्व एसडीपीओ सदर अशोक कुमार आजाद कर रहे थे।इस टीम में मैरवा थानाध्यक्ष मनोज कुमार,दरौली थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल,गुठनी थानाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार,नौतन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार तथा गुठनी थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक कुंदन कुमार पांडे शामिल थे।इन सभी पुलिस पदाधिकारियों के सहयोग से पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कांड का उद्भेदन कर लिया है।इस संबंध में एसपी श्री शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 24 हजार चार सौ नकद की राशि बरामद की गई है।

वहीं एक लोडेड पिस्टल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद हआ है।उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के कोढवलिया गांव निवासी अंकित सिंह के घर से पुलिस ने लूट की राशि बरामद की है।पुलिस उनसे लगातार पूछताछ करने में जुटी हुई थी। हालांकि इस घटना के पीछे कौन मास्टरमाइंड है पुलिस अनुसंधान प्रभावित होने का हवाला देते हुए बताने से साफ-साफ इंकार कर रही है।लेकिन पुलिस की सक्रियता से ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पुलिस इस कांड के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लेगी ताकि अन्य इलाके में सक्रिय अपराध कर्मियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजा जा सके।