नियोजन मेला में रोजगार पाने को बेरोजगारों की उमड़ी भीड़

0
niyogit karyakaram

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के महादेवा रोड़ स्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में शनिवार को जिला नियोजनालय के तत्वावधान में दो दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले का आगाज हुआ। इस दौरान डीआरसीसी परिसर में शिक्षित बेरोजगारों की भीड़ उमड़ गई। 20-22 साल के युवा से लेकर 35-40 साल तक के शिक्षित बेरोजगार इस अवसर पर किस्मत आजमाने टूट पड़े। मेले का विधिवत उद्घाटन महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, स्थानीय सांसद ओमप्रकाश, श्रम नियोजन के उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, जिला नियोजन पदाधिकारी अविनाश कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान विभिन्न पदों के 2165 रिक्तियों के लिए पहले दिन 1664 आवेदकों ने अपना बायोडाटा जमा किया। जिसमें कुल 284 आवेदकों का चयन किया गया। सांसद ने श्रम विभाग को इस ऐतिहासिक आयोजन के लिए बधाई दी। श्रम नियोजन के उपनिदेशक मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र में नौकरी के इच्छुकों को भी उनके मनमाफिक अवसर देने का प्रयास किया जा रहा है। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रिवाल ने आयोजन में उपस्थित आवेदकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऊंचे लक्ष्य को पाने के लिए ऊंची छलांग नहीं लगाई जा सकती। बल्कि छोटी-छोटी सीढ़ियां चढ़कर ही वहां पहुंचा जा सकता है। सफलता छोटे-छोटे प्रयासों से ही मिलकर बनती है और इसके लिए आपको हर अवसर को पहचान कर आगे बढ़ाना होगा। सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि अगर आप उन लोगो में से हैं जो सोचते हैं कि अवसर खुद हमारे पास आएगा, तो आप पूरी तरह से गलत हैं।karyakaram आपको अपने लिए सही अवसरों को पहचानना बहुत जरूरी है। आपने अक्सर सुना होगा कि अगर किसी व्यक्ति पर समय मेहरबान हो गया तो उसको बहुत ऊपर लेकर जाता है। मौके पर एकाउंटेंट अभिषेक रंजन, राजीव रंजन, श्रीभगवान सिंह, मनीष कुमार समेत करीब दो हजार शिक्षित बेरोजगार उपस्थित थे। मेले में मुजफ्फरपुर की ग्रो फास्ट ऑरगेनिक डायमंड प्रा. लिमिटेड, पुणे की यशस्वी ग्रुप, सिवान की एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बिरला सनलाइफ इंश्योरेंस, आइसीआइसीआई प्रू एलआइ सी लिमिटेड, भारती एक्सा लाइफ, पटना की वेरिटास टेक्नॉलॉजी, सिवान ट्रेक्टर प्रा. लिमिटेड, पटना की एजटेक टेक्नॉलोजी एंड इंजीनियर्स प्रा. लिमिटेड, लखनऊ की एकस्जेंट एक्वा प्रा. लिमिटेड, पटना की राजराय सिक्योरेक्स प्रा. लिमिटेड, सिवान की एलआईसी व बजाज एलियांज इंश्योरेंस समेत कुल 20 निजी क्षेत्र के कंपनियों ने भाग लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali