सिवान के मैरवा स्टेशन पर नहीं रुकेगी अप-डाउन अवध असम एक्सप्रेस

0
train

परवेज़ अख्तर/सिवान :- 12 सितंबर से चलने वाली 80 जोड़ी विशेष ट्रेनों में शामिल अवध-असम कोविड स्पेशल ट्रेन सिवान जंक्शन से होकर गुजरेंगी। इस ट्रेन के चलने से गोरखपुर, लखनऊ, दिल्ली, वहीं छपरा-सिवान-हाजीपुर जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। लेकिन इस ट्रेन के मैरवा स्टेशन पर नहीं रुकने से यात्रियों में मायूसी है। इस ट्रेन का ठहराव मैरवा स्टेशन पर बोर्ड द्वारा रद कर दिया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हालांकि अभी मैरवा स्टेशन पर अप-डाउन की शहीद एक्सप्रेस का ठहराव हो रहा है जिसे विभिन्न जगहों के लिए लोग यात्रा कर रहे हैं। बता दें कि अनलॉक शुरू होने के बाद रेलवे एक जून से सौ जोड़ी ट्रेनें चला रहा है। इनमें से सिवान जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनों में अप-डाउन की आठ ट्रेनें हैं। डीसीआइ गणेश यादव ने बताया कि अप-डाउन की अवध असम एक्सप्रेस मैरवा स्टेशन पर नहीं रुकेगी। जब तक यह ट्रेन कोविड स्पेशन रहेगी इसका ठहराव बड़े स्टेशनों पर किया जा रहा है। मैरवा स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस का ठहराव हो रहा है।