यूजीसी/नेट क्वालिफाई कर उपेंद्र बने असिस्टेंट प्रोफेसर, आस्था ने भी लगाई छलांग

0
Siwan Online News

✍️परवेज़ अख्तर/सिवान:
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा यूजीसी नेट परीक्षा का नतीजा जारी कर दिया गया है। परीक्षा में रघुनाथपुर के गंभीरार निवासी सेवानिवृत शिक्षक मनन सिंह व आंगनबाड़ी सेविका विमला देवी के पुत्र उपेंद्र कुमार सिंह ने बेहतर अंक प्राप्त कर जिला सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कुल 300 अंक में 114 अंक प्राप्त किया है। उपेंद्र का चयन असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए हुआ है। उनकी सफलता पर स्वजनों व रिश्तेदारों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दसवीं तक की पढ़ाई उन्होंने किसान मजदूर उच्च विद्यालय टारी से की है। वहीं कक्षा 12वीं की पढ़ाई राजा सिंह महाविद्यालय से पूरी करने के बाद कंप्यूटर साइंस से बीसीए व एमसीए की पढ़ाई पूरी की।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं दूसरी ओर लकड़ी नबीगंज प्रखंड क्षेत्र के पलटू उच्च विद्यालय गोपालपुर के प्राचार्य प्रमेंद्रनाथ त्रिवेदी की भतीजी तथा विद्यालय की पूर्व छात्रा आस्था कुमारी ने यूजीसी नेट की परीक्षा में सफलता हासिल किया है। उसके सफलता पर उसके चाचा प्राचार्य प्रमेंद्रनाथ त्रिवेदी ने उसे बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि आस्था कुमारी पलटू उच्च विद्यालय गोपालपुर से कक्षा 10वीं तक शिक्षा ग्रहण की। मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद नोएडा से बीएससी कर यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारी कर रही थी तथा उसमें सफलता हासिल की। सफलता पर विद्यालय परिवार में खुशी का माहौल है। आस्था आगे चलकर प्रशासनिक एवं साइंस विज्ञान के क्षेत्र में ऊंची उड़ान भरते हुए नाम रोशन करना चाहती है।