सिवान में दूसरे दिन भी सब्जी विक्रेताओं का हड़ताल रहा जारी, किया प्रदर्शन

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: शहर के थोक व खुदरा सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन द्वारा कोविड को लेकर मंडी के स्थान परिवर्तन करने पर नाराजगी जताते हुए दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे और जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान सब्जी विक्रेताओं ने जिला प्रशासन से स्थायी थोक सब्जी मंडी के लिए स्थान चिह्नित करने की मांग किया. बिक्रेताओं ने सोमवार को श्रद्धानंद बाजार में ही प्रदर्शन कर सब्जी की सभी खुदरा दुकानों को बंद रखा. और जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. सब्जी विक्रेताओं ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना काल में थोक मंडी को दारोगा राय महाविद्यालय परिसर में शिफ्ट किया गया था. तब से अभी तक वहीं पर थोक मंडी लगाई जा रही थी, लेकिन कुछ दिनों से जिला प्रशासन द्वारा थोक सब्जी मंडी को रेनुआ स्थित चीनी मिल तो कभी गांधी मैदान में शिफ्ट किया जा रहा है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हमलोग सोशल डिस्टेंसिंग का पलन कर सब्जी बेचते है. वही इस जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान खोली जा रही है, लेकिन वहां प्रसाशन मौन बनी हुई है और सब्जी विक्रेताओं पर जुल्म कर रही है. इससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में थोक सब्जी विक्रेताओ ने बताया कि हमलोग जहां सब्जी दुकान लगते है वहीं लगाएंगे और जबतक जिला प्रशासन हमारी मांगों को नहीं मान लेता, तबतक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. इस दौरान सब्जी के थोक व खुदरा सभी दुकानें बंद रहेगी