बिजली आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

0

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय राजा बाबा चौक समीप बिजली की समस्या को ले ग्रामीणों ने बुधवार को विभाग के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीण बुधवार की सुबह आठ बजे ही सड़क पर उतर गए और विद्युत विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। ग्रामीणों का कहना था कि पड़ौली साह टोला और नबीगंज में हमेशा बिजली की समस्या उत्पन्न रहती है तथा विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद कनीय अभियंता से शिकायत करने के बावजूद इसमें सुधार नहीं किया जाता। जबकि ग्रामीण अपना बिजली बिल समय पर जमा कर देते हैं। विभाग से इन समस्याओं का अवगत कराने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पांच दिनों से गांव के लोग अंधेरा में रहने को विवश हैं। ग्रामीण विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों का कहना था कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती चक्का जाम तथा प्रदर्शन करते रहें। सूचना पर पहुंचे विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह और मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने उग्र लोगों को समझा-बुझाकर तथा त्वरित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कराया। विधायक ने कनीय अभियंता से वार्ता करते हुए लिखित अनुशंसा कर विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र बदलने की बात कही, तब जाकर लोग शांत हुए। ग्रामीणों के तीन घंटे प्रदर्शन करने से आवागमन चालू हुआ। विरोध प्रदर्शन करने वालों में अशोक सिंह, मनदीप सिंह, ददन प्रसाद, हरेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र ठाकुर, वार्ड सदस्य राज गिरीश चौधुर, शंभू राय, हरीश मांझी, बादशाह सिंह, राजेश्वर पांडेय, जगलाल महतो, मैनेजर महतो, अरुण सिंह, पूर्व मुखिया बादशाह सिंह, चंद्रिका सिंह आदि शामिल थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali